बसपा सुप्रीमो ने सैनी समाज पर फिर जताया भरोसा सहारानपुर में दी बड़ी जिम्मेदारी

बसपा सुप्रीमो ने सैनी समाज पर फिर जताया भरोसा सहारानपुर में दी बड़ी जिम्मेदारी


 राजीव मोंगरा

सहारनपुर : बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने एक बार फिर से सैनी समाज पर भरोसा जताते हुए जिला सहारनपुर में सैनी समाज के अजब सिंह सैनी को जिला संयोजक का पद सौंपा! 

जैसे ही ये खबर सहारनपुर के बसपा कार्यकर्ताओ को मिली तो जिले मे खुशी की लहर दोड गयी! देहरादून चौक स्थित बसपा के मण्डल कार्यालय पर कार्यकर्ताओ ने फुल मालाओं से नवनियुक्त जिला संयोजक  का स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया! 

इस मौके पर नवनियुक्त जिला संयोजक अजब सिंह सैनी ने कहा की माननीय बहन जी ने मुझ पर भरोसा जता कर सैनी समाज का मान बढ़ाया है जिससे मेरे समाज मे खुशी का माहौल है  ! इस दौरान जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ने नवनियुक्त जिला संयोजक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

इस मौके पर सहारनपुर बसपा के जिला प्रभारी , अरुण प्रधान पति कपासी, मण्डल कार्यालय प्रभारी नरेश सिंह, करतार सिंह,जिला उपाध्यक्ष जीशान, मोनू कुमार नोटियाल नलहैडा बक्काल, पूर्व प्रधान सुरेश चंद जमालपुर, चरण सिंह उर्फ़ चन्नु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!


Comments