स्वयं को भगतसिंह समझकर अखंड भारत के लक्ष्य के पूर्ण होने तक संघर्षों की आवाज को बुलन्द हौंसलो के साथ जारी रखे--विजयकांत चौहान
सनातन गौरव सम्मान से विजयकान्त चौहान हुए सम्मानित भगवा पगड़ी पटका भगवा शॉल तलवार के साथ सम्मान प्रतीक भेंट कर किया गया सम्मान •••• चरथावल के दुधली में हुआ ऐतिहासिक एक श्याम बलिदानियों के नाम कार्यक्रम
विरेन्द्र चौधरी. विनय कुमार
सहारनपुर :- देर रात्रि मुजफरनगर चरथावल के दुधली गाँव मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा क्रांतिकारी बलिदानी भगतसिंह राजगुरु सुखदेव जी का बलिदान दिवस संकल्प दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा भाव और भगतसिंह जी के पुनर्जन्म की प्रार्थना के साथ मनाया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगतसिंह संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम से पूर्व गांव के ही भारतीय सीमा पर देश के लिए बलिदान होने वाले भारतीय सेना के जवान बलिदानियो की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। विजयकान्त चौहान व योगी जयनाथ जी ओघवीर वीर द्वारा भगतसिंह राजगुरु सुखदेव जी के चित्र पर तिलक कर पुष्प चढ़ाकर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम सयोजक सोहन वीर सिंह व आयोजक मंडल सदस्यों द्वारा शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान जूनियर भगत सिंह को पगड़ी पटका माला भगवा शॉल पहनाकर सनातन गौरव सम्मान पत्र व सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
शेरे हिन्द विजयकान्त चौहान ने सेकड़ो युवाओं की प्रचंड राष्ट्रभक्ति के जोश जज्बे जुनून को प्रणाम करते हुए कहा की भगतसिंह राजगुरु सुखदेव जी का बलिदान हर हिंदुस्तानी युवा के लिए एक प्रेरणा ओर सन्देश है कि,जब कोई भी सच्चा राष्ट्रभक्त अपने सर पर कफ़न बांधकर देश पर मर मिटने का जोश जज्बा और जुनून लेकर सड़को पर निकलता है,तो हर जुल्मी अत्याचारी तानाशाह को देशभक्त क्रांतिवीरों के सामने झुकना पड़ता है,जिस देश मे क्रांतिकारी हंस्ते हंस्ते फांसी का फंदा चूमने वाले हो तो ऐसे भारत देश पर कोई बुरी नजर रखने की हिम्मत नही कर सकता।
विजयकान्त चौहान ने कहा कि अन्याय अत्याचार उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले हर युवा के आदर्श भगत सिंह है भगतसिंह एक व्यक्ति विशेष या शरीर का नाम नही है भगतसिंह एक सोच और क्रांतिकारी विचार का नाम है जुल्म अत्याचार शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने वाला हर युवा स्वयं को भगतसिंह समझकर अखंड भारत के लक्ष्य के पूर्ण होने तक संघर्षों की आवाज को बुलन्द हौंसलो के साथ जारी रखे।
विजयकान्त चौहान ने कहा कि जिस देश मे राष्ट्र भक्त युवा स्वयं म्रत्यु को भी आलिंगन करने को बेताब रहते हो उस भारत देश को कोई गुलाम नही कर सकता आज देश के युवाओं को भगतसिंह राजगुरु सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर प्रेरणा लेते हुए भगतसिंह जी के सपने का नशा अपराध जातिवाद भाषा वाद भ्र्ष्टाचार गौहत्या मुक्त अखंड सम्रद्ध शक्ति शाली भारत बनाने के संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान भारतीय सीमा पर बलिदान होने वाले सेनिको के परिवारों व योगी जय नाथ जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जन जागृति सेना राजकुमार डूंगर प्रान्त सगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित चौधरी ब्लॉक प्रमुख सोहन वीर जी प्रीत बहादुर सगठन मंत्री सहारनपुर विभाग विश्व हिंदू परिषद आदि सहित 50 से भी लोगो को सेकड़ो राष्ट्रभक्तो की संख्या में इंकलाब जिंदाबाद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव अमर वन्देमातरम भारत माता की जय के नारों के साथ सम्मानित किया गया।
इस दौरान कई कलाकारों ने देशभक्ति गीत व देशभक्ति में रंगी रागिनी सुना के बलिदानी वीरो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments
Post a Comment