पिछले 100 साल से निरन्तर जल रही अखण्ड ज्योत के भक्तों ने किए दर्शन

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से आई अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का श्री गौ देवी मंदिर गौशाला नुमाइश कैम्प में भव्य स्वागत ••  पिछले 100 साल से निरन्तर जल रही अखण्ड ज्योत के भक्तों ने किए दर्शन 


विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार

सहारनपुर;- गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार से चल कर आई अखण्ड ज्योति कलश यात्रा का आज प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गौ देवी मंदिर गौशाला नुमाइश कैम्प सहारनपुर में विजयकान्त चौहान भगतसिंह जूनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन के नेतृत्व में फूलों की मशीन के साथ पुष्प वर्षा कर आरती पूजन कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। भक्तों ने अखण्ड ज्योति कलश के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया।


यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी श्री ओम प्रकाश जी श्री रामपाल जी श्री मान R N शर्मा जी ने बताया कि श्री गायत्री तीर्थ शांति कुंज हरिद्वार में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा द्वारा बसन्त पंचमी 1926 को स्थापित एवम स्नेह सलिला माता श्री मति भगवती देवी की जन्मशताब्दी  के उपलक्ष में आयोजित ज्योति कलश यात्रा पिछले 26 से 28 जुलाई तक सहारनपुर नगर में आलोकित हो रही 

उन्होंने ने बताया कि यह अखण्ड ज्योति कलश रथ यात्रा रामपुर मनिहारन ब्लॉक से दिनांक 26 जुलाई को भव्य स्वागत के साथ सहारनपुर में 27 ,28 जुलाई तक सहारनपुर में रहेगी विभिन स्थानों पर स्वागत के बाद 29 जुलाई को सुबह नागल ब्लॉक के लिए प्रस्थान करेगी

उदय सिंह जी ने बताया कि अखण्ड जईटी कलश  यात्रा दुनिया के 11 देशों में बसन्त पंचमी 2026 तक निरन्तर जारी रहेगी इस दौरान देश भर के करोड़ो भक्तों को अखण्ड ज्योति कलश यात्रा व देश भर के सेकड़ो प्रमुख तीर्थ स्थलों के जल  कलश के भी दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

इस दौरान शांतिकुंज से यात्रा संग आये उदय सिंह चौहान ,श्री राजपाल सिंह,श्री सुरेंद्र सैनी ,श्री रवि चौहान ,श्री राकेश कुमार सिंह,श्री रामकुमार सिंह ,रामपाल सिंह जी का वन्देमातरम मिशन संस्थापक विजयकान्त चौहान जुनियर भगत सिंह द्वारा पगड़ी पटका माला पहनाकर आरती पूजन तिलक जर स्वागत अभिनंदन किया। 

विजयकान्त चौहान ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार तीर्थ सन्तान धर्म का ऐतिहासिक गौरव ओर सनातन रत्न है आज अखण्ड ज्योति कलश यात्रा के दर्शन  स्वागत का सौभाग्य हमे मिला यह हमारे लिए गौरव ओर गर्व के क्षण है 

इस दौरान संदीप ग़ोयल श्री रविन्द्र जी  महेंद्र सचदेवा  निकट टण्डन श्री मति वीना बजाज श्री मति निशा जैन श्री मति प्रवीण मोंगा जी श्री आशा पार्ले जी गगन गुम्बर जी  श्री सुशील चौधरी जी श्री ममता रानी पूजा रानी सचिन शर्मा जी आदि भक्तों ने अखण्ड ज्योति के दर्शन पूजन कर धर्म लाभ उठाया।

Comments