सर्वदलीय संघर्ष समिति करेगी बड़ा जन आंदोलन: ठाकुर विरेन्द्र सिंह
विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार
सहारनपुर। नगर में लगातार बिगड़ते हालात, नगर निगम में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार, सर्वे के नाम पर टैक्स में बेतहाशा बढ़ोतरी तथा टैक्स कम करने के नाम पर जनता से की जा रही खुली लूट के विरोध में अब जन आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई है।सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि नगर निगम की कार्यशैली से आम जनता, व्यापारी वर्ग तथा नागरिक समाज बुरी तरह त्रस्त है। निगम द्वारा नियुक्त काली वर्दीधारी कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों के साथ मारपीट, अभद्रता तथा अपमानजनक व्यवहार की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे शहर में भय और आतंक का माहौल बन गया है।इन हालातों से तंग आकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थाओं आदि के सहयोग से एक बड़ा जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए शीघ्र ही सभी संगठनों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।
Comments
Post a Comment