बिजनौर के युवा जाटो ने की एक अच्छी पहल

 


विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार

बिजनौर-आज जिला बिजनौर के युवा जाट भाइयो द्वारा एक बहुत अच्छी पहल की शुरुआत की गयी,जिसमे अलग अलग तहसील व ब्लॉक् से एक एक दो दो भाई उपस्थित रहे, जिन भाइयो के नाम निम्नवत है,

आशीष चाहर, पवन चौधरी, निक्की चौधरी, रिंकू राठी, विक्रांत डवास, पुनीत  चौधरी,शुभम चौधरी, आर्यमान राठी, गौतम राठी, गुड्डू सिंह, देवेंद्र कुमार, शत्रुघन सिंह,मोनू सिंह, आशीष तोमर, शुभम चौधरी, सुमित मुंडीयाना  हम सब के इक्क्ठे होने का उद्देश्य था कि

गैर राजनैतिक तरीके से जाट समाज के लिए काम करना है जिसकी विषय वस्तु कुछ इस प्रकार है

1- निर्धन परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग करना

2- आर्थिक रूप से कमजोर जाट परिवारों की मदद करना 

3-बुजुर्ग जाट परिवारों के लिए आर्थिक सहयोग 

4- नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करना

5- जाट विद्यार्थियों के लिए शिक्षा में सहयोग करना आदि



Comments