आबकारी, मण्डी, खनिज, वाणिज्य, ऊर्जा एवं परिवहन विभाग की कम राजस्व वसूली पर मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी

 मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों, वृक्षारोपण की जियोटैगिंग, कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की बैठक  •• खराब रैंकिंग वाले विभाग रैंकिंग में लाएं सुधार  •• ए श्रेणी रैंक वाले बनाए रखें निरंतरता  ••पुलिस की सहायता लेते हुए टीम बनाकर हटाया जाए अतिक्रमण  •• नदियों के पुनरूद्धार कार्य को बनाएं जनांदोलन •• कार्यालयों में ई-ऑफिस के संचालन में न हो लापरवाही •• कूड़ा प्रबंधन में बेहतर कार्य करने वालों को किया जाए प्रोत्साहित  •• निराश्रित गोआश्रय स्थलों में न हो जलभराव, गोवंश को रोगों से बचाया जाए  •• आबकारी, मण्डी, खनिज, वाणिज्य, ऊर्जा एवं परिवहन विभाग की कम राजस्व वसूली पर मण्डलायुक्त ने जताई नाराजगी


विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार
सहारनपुर। मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा, नदियों का पुर्नद्धार व नदियों से प्रभावित प्रत्येक ग्राम की कार्ययोजना, वृक्षारोपण की जियोटैगिंग की वर्तमान स्थिति, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
      श्री अटल कुमार राय ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड में सर्वोच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें। उन्होने कहा कि इस माह सी और डी कैटेगरी वाले ए और बी के लिए प्रयास करें तथा ए रैंक वाले अपनी रैकिंग यथावत बनाए रखने हेतु कोशिश करें। प्रत्येक विभाग किये गये बेहतर कार्यों की बुकलेट बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें एवं शासन के निर्देशों एवं उच्च प्राथमिकता वालें बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्य करें।  
मण्डलायुक्त ने जिन विभागों के कार्यों की वजह से सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग बिगडी है उनमें पंचायजी राज विभाग मुजफ्फरनगर, पर्यटन मुजफ्फरनगर एवं शामली, प्राथमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर पर गहरी नाराजगी व्यक्त कर रैंक को सुधारने के निर्देश दिए।
        व्यक्ति शौचालयों के निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में रैकिंग खराब होने तथा कार्यों में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी मुजफ्फरनगर को चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिए कि आगामी बैठक तक कार्यों में सुधार नहीं आया तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होने मण्डल के तीनों जनपदों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। सोलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। वेस्ट के निस्तारण से आमजनों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
पुलिस की सहायता लेते हुए टीम बनाकर अतिक्रमण हटाया जाए। रोड़ बनाने में प्लास्टिक का प्रयोग किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी शामली को निर्देश दिए कि राज्य योजना के तहत शामली में निर्माणाधीन 04 प्रोजेक्ट को स्वयं देखने के साथ ही फोटोग्राफ भी उपलब्ध करवाएं। पर्यटन के संबंध में अच्छी बुकलेट बनाने तथा प्रजेन्टेशन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अगले माह तक पर्यटन विभाग रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण हेतु यूपीआरएनएन तथा युवा कल्याण विभाग को बुलाकर मीटिंग करवाने के निर्देश दिए। सेतुओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए।
नदियों के पुनरूद्धार कार्य को जनांदोलन बनाएं। नदी पुनरूद्धार कार्य में उद्यमियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग लें। कार्यालयों में ई-ऑफिस के संचालन में लापरवाही न हो। सभी अधिकारी ई-ऑफिस लॉगिन करें। सीएससी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में सुधार लाएं। गलत विद्युत बिल बनाने वाले दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास महिलाओं के नाम पर रखे जाएं। निराश्रित गोआश्रय स्थलों में जलभराव न हो ताकि गोवंश को रोगों से बचाया जा सके। संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु कार्यों में प्रगति लाएं।
विद्युत विभाग, पंचायती राज एवं श्रम विभाग आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कर रैकिंग में सुधार लाएं। कोई भी शिकायत डिफाल्टर न हो एवं सभी शिकायतकर्ताओं से वार्ता करें। गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में उन्होने निर्देश दिए कि दिये गये पेमेंट प्लान का पालन करते हुए यथाशीघ्र भुगतान करवाया जाए।
कर करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति की समीक्षा में उन्होने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप रणनीति बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। फार्मर रजिस्ट्री के लाभों का प्रचार-प्रसार सभी तहसीलों एवं विकासखण्डों में किया जाए। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को लाभ बताते हुए उनका संवेदीकरण किया जाए। आबकारी, मण्डी खनिज विभाग, वाणिज्य, ऊर्जा एवं परिवहन विभाग की कम राजस्व वसूली पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे बैकलॉक न बढे। उन्होने निर्देश दिए कि डूप्लीकेट नम्बर प्लेट की गाडियां न चलें इसके संबंध में प्रवर्तन कार्रवाई में तेजी लाई जाए। चकबन्दी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि सहारनपुर एवं शामली में किए जा रहे कार्यों को ठीक किया जाए इसके साथ ही कोर्ट केसों का समय से निस्तारण किया जाए।
     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार सिंह, डीएफओ श्री शुभम सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, डीआईजी स्टाम्प श्री अखिलेश दुबे, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                  

Comments