सहारनपुर पुलिस को नंबर वन बनाने के लिए रात्रि भोज के माध्यम से पुलिस कप्तान का नया प्रयोग •••• पुलिस कप्तान आशीष तिवारी की अच्छी पहल- रात्रिभोज के माध्यम से बीट प्रणाली को सशक्त बनाने की रणनीति
विरेन्द्र चौधरी/विनय कुमार
सहारनपुर: काँवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सफल बनाने के साथ-साथ जनपद की पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा एक और अच्छी पहल की गई है। पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के आदेश के बाद जनपद के समस्त थानों पर रात्रिभोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़, सुगम व प्रभावी बनाना है।
इसी क्रम में थाना नानौता, गंगोह, जनकपुरी, बिहारीगढ़ एवं रामपुर मनिहारान पर सामूहिक रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संबंधित पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण और थाना प्रभारी स्वयं बीट ड्यूटी पर तैनात आरक्षियों के साथ एक टेबल पर बैठकर भोजन ग्रहण किया। यह रात्रिभोज केवल औपचारिकता नहीं थी बल्कि पुलिस कप्तान आशीष तिवारी की उस सोच का हिस्सा है जिसमें नीचे से ऊपर तक संवाद, विश्वास और सहभागिता को प्राथमिकता दी गई है। भोजन के दौरान अधिकारियों ने बीट आरक्षियों से उनके क्षेत्र की स्थितियों, चुनौतियों और सुधार के बिंदुओं पर सीधा संवाद किया। और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यह पहल न सिर्फ पुलिस बल के भीतर एकजुटता बढ़ाने का कार्य कर रही है, बल्कि जमीनी स्तर पर पुलिस की गुणवत्ता में सुधार का मजबूत जमीन भी तैयार कर रही है। सहारनपुर पुलिस कप्तान का यह प्रयोग जाहिर करता है कि उनके लिए उनका हर सिपाही उनके जीवन का हिस्सा है। हो सकता है उनके इस प्रयोग को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी प्रयोग में लाया जाये तो उत्तर प्रदेश पुलिस काम, आचरण से देश की नंबर वन पुलिस बन जायेगी।
Comments
Post a Comment