अमित शाह से मुलाक़ात कर गुम्बर ने कहा भ्रष्टाचार-आतंकवाद व ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार की सख्ती थी जरूरी

विधायक राजीव गुम्बर ने अमित शाह और अश्विनी वैष्णव को दी बधाई-नए विधेयकों को बताया ऐतिहासिक-भ्रष्टाचार-आतंकवाद व ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार की सख्ती को सराहा


विरेन्द्र चौधरी/प्रदीप धारिया

    सहारनपुर : नगर विधायक राजीव गुम्बर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर संसद में पेश किए गए नए विधेयकों पर बधाई दी। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी कानून और नैतिकता के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने गंभीर अपराधों में गिरफ्तारी और 30 दिन की हिरासत पर पद से हटाने संबंधी प्रावधानों को लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में बड़ा कदम बताया। वहीं आतंकवाद के खिलाफ सफल ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक राजीव गुम्बर ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव को ऑनलाइन गेमिंग बिल लाने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बिल युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने वाला है क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग से न सिर्फ भविष्य प्रभावित हो रहा था बल्कि समाज में भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

Comments