कश्यप नारी शक्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे नगर विधायक राजीव गुंबर

 कश्यप नारी शक्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे नगर विधायक राजीव गुंबर


विरेन्द्र चौधरी, अनिल कश्यप

सहारनपुर-महर्षि कश्यप पुस्तकालय के दूसरे स्थापना दिवस पर कश्यप नारी शक्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह पर समाज की प्रतिष्ठित महिला, पुरुष व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

    रविवार को नुमाइश कैंप स्थित नवयुग पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विनय कश्यप युवा भाजपा नेता चिलकाना व दीप प्रज्वलित ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र कश्यप द्वारा महर्षि कश्यप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया पुस्तकालय की टीम की ओर से अतिथियों को पटका, स्मृति चिन्ह व महर्षि कश्यप का कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के मेधावी छात्र- छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक राजीव गुंबर का पुस्तकालय टीम ने पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महर्षि कश्यप पुस्तकालय की अध्यक्षा अर्चना कश्यप ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि चकहरेटी में स्थापित महर्षि कश्यप पुस्तकालय में कश्यप समाज के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरी की तैयारी हेतु प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न प्रकार की लगभग तीन सौ (300) किताब निःशुल्क रखी गई हैं 

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र पुस्तकालय से निःशुल्क किताब प्राप्त कर अध्ययन करके उन्हें पुस्तकालय में वापस जमा कर दें ताकि अन्य विद्यार्थी के काम आ सके साथ ही बताया कि पुस्तकालय टीम नगरीय क्षेत्र में जमीन तलाश रही है ताकि उस पर बिल्डिंग बनाकर एक डिजिटल लाइब्रेरी आज के दौर को देखते हुए विद्यार्थी अच्छे माहौल में अपनी तैयारी कर सके उन्होंने सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

अध्यक्षता करते हुए लक्ष्मण दास कश्यप ने कहा कि बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर देश की तरक्की में भागीदार बनें।

मंच का संचालन अनिल कश्यप संपादक-सचिव ने किया। इस दौरान पुस्तकालय टीम की अध्यक्षा अर्चना कश्यप, सुशील कश्यप, मनीष कश्यप,शीशपाल कश्यप, राजीव कश्यप सहित राजेश कश्यप लेखाकार कोषागार विभाग,राजकुमार कश्यप प्रशिक्षक रामपुर मनिहारान, सुमेरचंद कश्यप गुरु जी, बुध सिंह कश्यप अध्यक्ष हरिद्वार कश्यप धर्मशाला, जय सिंह कश्यप प्रिंस ज्वैलर्स आदि काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे !



Comments