गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ' के साथ प्रतिमाओ का विसर्जन •••• सामाजिक समरसता का सन्देश दिखा गणपति प्रतिमा स्थापना मे
अरविन्द नैब
सहारनपुर। प्रथम पूजनीय श्री गणेश भगवान की प्रतिमाओ का विसर्जन भक्तजनो ने बेहद उत्साह उमंग और हर्षोल्लास सहित करते हुए "गणपति बप्पा अगले बरस तु जल्दी आ" का गगनभेदी उदबोधन किया। भक्ति गीतों और भजनो का डीजे पर अनुपम संगम यहाँ विसर्जन यात्रा मे देखने को मिला। हाथों से गुलाल उड़ाते हुए असंख्य महिला पुरुष भक्ति भाव के साथ यहाँ देर रात तक विसर्जन मे लगे रहे जबकि प्रशासनिक स्तर पर एवं नगर निगम स्तर पर भी व्यापक व्यवस्था की गयी।
महाराष्ट्र राज्य मे यूं तो भगवान गणेश जी की प्रतिमाओ की स्थापना और विसर्जन का पवन पर्व उत्साह और उमंग सहित मनाया ही जाता है लेकिन यहाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे भी श्री गणपति भगवान की प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी को किये जाने और अनंत चतुर्दशी को विसर्जन किये जाने की धार्मिक और सांस्कृतिक परम्परा का चालान बढ़ा है जिसे समाज धर्म के प्रति भक्तिभाव बढ़ने के रूप मे भी देख रहा है। यूँ तो गणेश चतुर्थी को गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करने के बाद प्राय उसके लिये नियम और व्यवस्था सख्त होने और बंदिशों के कारण भी प्रतिमाह का विसर्जन कुछ दिनों बाद कार दिया जाता है लेकिन शहर के कुछ मोहोलो मे भी अब सामाजिक स्तर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने का चालन बढ़ा है। यहाँ गुरुद्वारा रोड स्थित वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द नैब के आवास पर भि विगत कई वर्षो की भाँती इस वर्ष भि गणेश चतुर्थी को भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा कि स्थापना विधि विधान से की गयी और shri गणपति जी के लिये निर्धारित नियम व्यवस्था की कुशाग्र नैब द्वारा की गयी। दस दिवसीय आयोजन के दौरान सामाजिक समरसता का सन्देश देने के लिये पत्रकार संकल्प नैब के आवास पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, हाजी फज़लुर्रहमान, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व मंत्री सरफ़राज़ खान विधायक देवेंद्र निम, विधायक राजीव गुबर,आँशु मलिक, मेयर डॉक्टर अजय सिंह, पूर्व एवं प्रथम मेयर संजीव वालिया, सहित अनेको व्यापारी नेताओंसरदार सर्वजीत सिंह धीर, पुनीत धीर ललित पोपली, पत्रकारों अर्पित मिड्डा, धरमेन्द्र अनमोल आदि ने भगवान गणेश की संध्या आरती मे सम्मलित होकर भगवान गणेश जी का आशीष प्राप्त किया। इसी क्रम मे राधाष्टमी के पुनीत एवं. पावन अवसर पर रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम ने केक काटकर तथा विशेष आरती मे सम्मलित होकर धर्म से प्राप्त होने वाले सयंम का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment