आरटीई के गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चे मजबूर होकर कर रहे हैं सरकारी स्कूलों की ओर पलायन डॉ अशोक मलिक •• स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्यो को पता ही नहीं और बीएसए ने कर दी फर्जी जांच डॉ मलिक •• 18 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन हो गया गायब आरटीआई में नहीं दे सके जवाब •• जिलाधिकारी के आदेश को भी बी एस ए ने दिखाया ठेंगा ईश्वर चंद्र फौजी •• बीएसए महोदया की गई थी शिकायत और जिलाधिकारी महोदय ने जांच बीएसए को ही थमा दी कैसे होगी निष्पक्ष जांच •• डॉक्टर अशोक मलिक
सहारनपुर के जिलाधिकारी महोदय ने सीस्मोद की गई थी।27 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक मलिक के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल जनपद में पांच स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति और अभिभावकों की किताबों व ड्रेसों का प्रोत्साहन राशि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने असम्यक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सैकड़ो छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है, जिन अभिभावकों ने बड़ी उम्मीद के साथ आरटीई का लाभ प्राप्त करना चाहा था वह सैकड़ो बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने को मजबूर हो गए हैं। बीएसए ने अपने निजी लाभ लेने के लिए फीस प्रतिपूर्ति व प्रोत्साहन राशि सरकार को वापस कर दी और स्कूल संचालकों ने बच्चों को उधार में पढ़ाने से इनकार कर दिया। सवाल बड़ा है बिना फीस और बगैर किताब और ड्रेस के बच्चों को निजी स्कूलों में कैसे पढ़ाया जा सकता है इसलिए धीरे-धीरे बच्चे सरकारी स्कूल की ओर मजबूर होकर पलायन कर रही है।
खेल नंबर एक: जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित जांच समिति ने जांच में आर टी ई से लाभान्वित सभी बच्चे स्कूल में उपस्थित पाए गए लेकिन शिक्षा विभाग की काली करतूतों से फर्जी शिकायत कर गलत मनसा से जांच कमेटी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बनाई गई जिन अधिकारियों ने पहले जांच रिपोर्ट सही बताई उन्ही अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट को गलत आधार बनाकर जांच समिति ने जांच स्कूल में पहुंची ही नहीं और फर्जी जांच दूसरे स्कूलों की जिस स्कूल भगवती देवी स्कूल लेबर कॉलोनी की शिकायतकर्ता ने शिकायत ही नहीं की और जांच कमेटी ने जांच भी नहीं की। बीएसए द्वारा दिए गए नोटिस में भी उक्त स्कूल का हवाला भी नहीं है और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के 84 बच्चों का फीस प्रतिपूर्ति व प्रोत्साहन राशि रोककर अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे दिया है।
खेल नंबर दो=पूर्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ विनीता को उक्त स्कूल की धनराशि रोकने का पता ही नहीं और बाबूओ ने अपने बाबू गिरी का फायदा उठाते हुए बिना विभागीय आदेश के गत 3 वर्षों का पैसा रोक दिया था। शिक्षा विभाग से आरटीआई के अंतर्गत पैसा रोकने के आदेश जन सूचना के अधिकार अधिनियम मे मांगे गए लेकिन शिक्षा विभाग ने आज तक पैसा रोकने के आदेश ही नहीं दे पाए।
खेल नंबर तीन ; 08 अप्रैल 2025 को उक्त के संबंध में और निजी स्कूलों की समस्याओं व बकाया फीस प्रतिपूर्ति के भुगतान के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया था जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत हुई थी आरटीआई के अंतर्गत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने आरटीआई के अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट जिला अधिकारी महोदय से मांगी गई प्रथम अपीलीय अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त भी दिए गए ज्ञापन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करा उच्च सके।
खेल नंबर चार संगठन के ट्रांसफर समिति के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र फौजी ने बताया की फर्जी स्कूलों की जांच के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने जिला बेसिक अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन पर और लिखित में फर्जी स्कूल की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए आदेश दिए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट शिकायतकर्ता और जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध करा दी थी,लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया ने जिला अधिकारी महोदय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 45 दिन के उपरांत भी नहीं शिकायतकर्ता को और न हीं जिलाधिकारी महोदय कार्यालय को अवगत कराया है इस प्रकार जिला बेसिक से अधिकारी की कार्यशैली संदिग्ध चल रही है। जिला अधिकारी महोदय से संगठन के लोगों ने अन्य किसी विभाग से जांच कराने की मांग की है और दोषी पाए जाने पर शिक्षा विभाग के सम्मिलित सभी कर्मचारी व अधिकारियों पर दोषी पाई जाने पर दंडात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की। जिस अधिकारी के की जिला बेसिक अधिकारी की डीएम साहब से की थी शिकायत बीएसए को ही थमा थी जांच कैसे उम्मीद की जा सके जांच होगी निष्पक्ष।
आरटीई के बकाया भुगतान की लिस्ट में भगवती देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लेबर कॉलोनी बीडीएम पब्लिक स्कूल शांति नगर लिटिल एंजेल स्कूल माधव नगर रिर्चरची पब्लिक स्कूल रायवाला रोड ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल पेपर मिल रोड इंदिरा गांधी कॉलोनी ग्रीन ब्रान पब्लिक स्कूल चिलकाना रोड सहारनपुर आदि रहे।
इस अवसर पर मनीष मंगलम, अजय सिंह रावत,रविंद्र सिंह शरद, अनिल सचदेवा, अजय सिंह, श्रीमती मंजू गुप्ता, पूजा शर्मा, उमा बाटला,श्रीमती उमा बटला, श्रीमती सुनीता गुप्ता, डॉक्टर तौकीर, मोनिका दुआ, श्री भगवान उपाध्याय, देवरानी जी, मंगाराम, प्रकाश चंद, सुनील कुमार, संजय कुमार, ईश्वर चंद फौजी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment