फतेहपुर थाना क्षेत्र में यातायात माह का शुभारंभ, सीओ प्रिया यादव ने की अपील, बिना हेलमेट और सेफ्टी बैल्ट के बिना सफर ना करें...
फतेहपुर थाना क्षेत्र में यातायात माह का शुभारंभ, सीओ प्रिया यादव ने की अपील, बिना हेलमेट और सेफ्टी बैल्ट के बिना सफर ना करें...
पुरूशोत्तम शर्मा
छुटमलपुर।थाना फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत कलसिया रोड स्थित दिव्य राज पैट्रोल पम्प पर पहुंच कर सीओ प्रिया यादव ने यातायात माह का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाना चाहिए ताकि वह किसी हादसे का शिकार ना हो।
उन्होंने कहा कि नवम्बर के महीने से ठण्ड और धूंध अधिक बढ़ने लगती है, ऐसे में तेज रफ्तार में वाहन चलाने से बचें, बाइक सवारों को भी चाहिए कि बिना हेलमेट घर से कतई बाहर ना निकले, तथा कार की सवारी करते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग बहुत जरूरी है। पिछले तीन चार दिनों में हुएं कई सडक हादसों का जिक्र करते हुए उन्होंने चिन्ता जताई कि ज्यादातर वहीं लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं जिन्होंने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना था, उन्होंने पैट्रोल पम्प कर्मचारियों को बिना हेलमेट बाइक सवारो को फ्यूल नहीं देने के निर्देशो का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष फतेहपुर विनय शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा, महिला एसआई मिथिलेश राठौर, एसआई विजयपाल सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मी प्रसाद, प्रमोद शर्मा, अरविंद शांडिल्य, दीपक सैनी, गौरव कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments
Post a Comment