पूनम को बदनियत से बाबू राम ने दबोचा, छुडानें आये इंद्राज को किया घायल, अभी तक गिरफ्तारी नहीं

 पूनम को बदनियत से बाबू राम ने दबोचा, छुडानें आये इंद्राज को किया घायल, अभी तक गिरफ्तारी नहीं


विरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र रावत

सहारनपुर। कलयुग अपनी प्रकाष्टा पर है। जिसे मोदीजी योगीजी रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहे है। एक दलित महिला की आबरू लुटने की कोशिश, एक बुजुर्ग आदमी को खून से नहला दिया, पुलिस खामोश।

घटनाक्रम

समाचार के अनुसार पूनम एक दलित महिला है। वो मजदूरी करती है। मजदूरी करके लौटते समय बाबू राम बढई की दुकान पर पहुंची, उसने उससे ओकडी मांगी ताकि वो लकडी तोड सके। बाबू राम ने कहा  दुकान में रखी है अंदर जाकर उठा लो। जैसे ही पूनम अंदर गई बाबू राम ने उसे बदनियत से दबोच लिया।

पूनम के शोर मचाने पर मौके पर इंद्राज बुजुर्ग आदमी मौके पर पहुंच गया, जिसने पूनम को बचा लिया। इसी बीच बाबू राम बढई ने इंद्राज पर सरिये से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। बाबू राम ने हमले के दौरान चमार, गिट्टल जैसे शब्दो से संबोधित भी किया। इस अवसर पर अंकुर, मोहित, आशुं सहित कईं लोग मौके पर पहुंच गये। पूनम दलित महिला ल इंद्राज की मदद की। 

खास बात

पुलिस मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारी ने पूरे घटनाक्रम की जांच करी, कोई गिरफ्तारी नहीं, नतीजा शून्य। क्या ये ही उत्तर प्रदेश पुलिस का रवैया। महिला ने रोते हुए कहा मेरी बात योगी तक पहुंचा दो, शायद वो इंसाफ दिला दे।

Comments