हम 20 प्रतिशत डिस्टर्ब हुए तो तुम 80 प्रतिशत डिस्टर्ब-हफीजुल हसन अंसारी

विरेन्द्र चौधरी 8057081945 झारखंड। हफीजुल हसन अंसारी झारखंड सरकार के पर्यटन, युवा,अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, विधायक मधुपुर। झारखंड के चार-चार विभागों के मंत्री। जिम्मेदार व्यक्ति के ब्यान-देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत है और हिंदू 70 प्रतिशत। अगर ज्यादा डिस्टर्ब हुआ मेरा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका 70 प्रतिशत घर बंद होगा।
चार चार विभागों के मंत्री मीडिया के सामने खुलेआम इस तरह के भड़काऊ, उकसाने वाले ब्यान देकर क्या संदेश दे रहे है,क्या चैलेंज कर रहे है। आओ युद्ध करो हम तैयार है,मुसलमान तैयार है मुसलमानों युद्ध के लिए तैयार रहो। एक जिम्मेदार व्यक्ति के लिए इस तरह के ब्यान देना वो भी मीडिया के सामने-इसका मतलब मीडिया के माध्यम से अपने इस संदेश को पूरे देश के मुसललमानों तक पहुंचाना और उनमें हिंदुओं के प्रति नफरत भरना। इसका सीधा मतलब है मुस्लिम भारत को कहीं ना कहीं हिंदू राष्ट्र मानता है या मानने लगा है। इसीलिए मुसलमानों को उकसाने की बात हो रही है।मुस्लिम धर्म गुरूओं और मुस्लिम लीडरशिप की ब्यानबाजी के पीछे कहीं बड़ी साजिशें तो नहीं काम कर रहीं है। हफीजुल हसन अंसारी जिनके पास झारखंड सरकार के चार-चार मंत्रालय है,समझदार, जिम्मेदार और भरोसेमंद होगें। किसी बेवकूफ या पागल आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती। हसन अंसारी कह रहे है केंद्र सरकार द्वारा जो किया जा रहा है,देश में एक धर्म विशेष को परेशान किया जा रहा है।इसका नुकसान सबको उठाना पड़ेगा। हसन अंसारी कह रहे है देश में 20 प्रतिशत मुसलमान है 70 प्रतिशत हिंदू।हमें ज्यादा डिस्टर्ब हुआ तो हमारा 20 प्रतिशत घर बंद होगा तो आपका 80 प्रतिशत। इससे पहले एक ब्यान और दिया था,जिसमें मंत्री जी कह रहे है लड़कियों की शादी बाली उम्र में ही कर देनी चाहिए क्योंकि लड़कियों का शारिरिक विकास तेजी से होता है। इसके लिए उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 करने का विरोध किया था। इस बात का सीधा मतलब है जनसंख्या कानून का विरोध। दूसरा 20 प्रतिशत और 70 प्रतिशत के ब्यान देकर मुसललमानों को संदेश देना है कि हर स्थिति से निबटना है। अनपढो और जाहिलों की बात छोडिये एक अति जिम्मेदार व्यक्ति का ब्यान देश में गृहयुद्ध की तरफ इशारा नहीं कर रहा है। मुसलमानों को डिस्टर्ब करने की बात करने वालों देश में आयुष्मान कार्ड 70 प्रतिशत कार्ड मुसलमानों के है।प्रधानमंत्री आवास योजना में 70 प्रतिशत आवास मुसलमानों को आंबटित हुए है। कोरोना काल में हिंदूओं की रसोईयों से 80 प्रतिशत से भी अधिक भोजन मुसलमानों को बंटा है।राशन की दुकानों से फ्री राशन अधिकतर मुसलमानों ने लिया है। फ्री का ईलाज, फ्री का नमक खाकर भी आप गालियां देते है। जाहिर है इन सबके पीछे गुप्त एंजेडा काम कर रहा है,जो देश में गृहयुद्ध कराना चाहता है। इस गुप्त एंजेंडे में आप भी शामिल है।

Comments