5 करोड़ की अवैध मांस की बरामदगी मामला -

  BSP सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी परिवार सहित फरार - गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी-सहारनपुर में भी नियमो को ताक पर रख चल रहा है अवैध कमेला - कार्यवाही की तैयारी...

     ✔️मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री से पांच करोड़ रुपये का अवैध मांस की बरामदगी के बाद कुरैशी परिवार सहित फरार बताया जा रहा हैं- इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है- इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री और उनके दो बेटों समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई पहले ही शुरू कर दी है-  छापे के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से 2460 क्विंटल मांस बरामद किया है - जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई गई है - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी, उनके दो बेटे इमरान और फिरोज तथा 10 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 269, 270, 272, 273 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है -जबकि 10 लोग इस मामले में गिरफ्तार किये गये हैं - उन्होंने कहा कि याकूब, उनकी पत्नी और दोनों बेटों की तलाश की जा रही है - चौधरी ने बताया कि इस मामले में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी कारर्वाई की जायेगी- उन्होंने बताया कि छापेमारी में पाया गया कि याकूब कुरैशी की सील फैक्टरी में मांस की पैकिंग का काम हो रहा था- सहारनपुर में भी नियमों को ताक पर रखकर अवैध कटान हो रहा है - जिसके विरूद्ध पुलिस प्रशासन ने सबूत इकट्ठा कर लिए हैं -कभी भी हो सकती है कार्रवाई!!ll 

   रिपोर्ट : नवाजिश खान / परवेज पंवार

Comments