अग्निवीर देश की सेना को युवा बनाने का प्रयास है-संदीप ग्रेवाल

भारतीय सेना को युवा बनाने का प्रयास है अग्निवीर योजना - विपक्ष कर रहा युवाओं को गुमराह - संदीप ग्रेवाल 

विरेन्द्र चौधरी 

 सहारनपुर। हिंदू यूवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संदीप ग्रेवाल ने जारी ब्यान में कहा कि अग्निवीर योजना केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए विपक्ष को अखबारों में छपने का बहाना चाहिए। सच तो यह है कि अग्निवीर की भर्ती खुलते ही सबसे ज्यादा विपक्षी दल ही अपने परिवार के बच्चों को अग्निवीर बनायेंगे।


हिंदू यूवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष संदीप ग्रेवाल ने दिल्ली डॉन delhidawn.in से बात करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया आंतकवाद से परेशान हैं। तमाम दुनिया गृह युद्ध की स्थिति में है। इस आंतकवाद से निबटने के लिए युवाओं की आवश्यकता है। संदीप ग्रेवाल ने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी के बाद से आजतक जितने भी नेता सत्ता में रहे,सभी ने परिवारवाद और जातिधर्म निभाया,राष्ट्र धर्म से इनका कोई रिश्ता नहीं है।

हिंदू नेता संदीप ग्रेवाल ने दिल्ली डॉन से बात करते कहा कि विपक्ष के पास अपने को जिंदा रखने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जिस दिन अग्निवीरों की भर्ती होगी, उनमें सबसे ज्यादा बच्चे विपक्षी लोगों के होंगे। संदीप ग्रेवाल ने कहा दुनिया अपनी सेना को बदल रही है, क्योंकि आज युवा सेना की आवश्यकता है। भाजपा भी अपनी सेना को युवा बना रही है तो इसमें किसी को क्या ऐतराज़। हिंदू नेता ने कहा कि दरअसल विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए विपक्षी दल युवाओं को गुमराह कर आग में झोंक रहे हैं। विपक्ष युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।

उन्होंने ये भी कहा, कहा जा रहा है अग्निवीर योजना से युवा नाराज हैं। ये एकदम झूठ है। देश का युवा समझता है कि अग्निवीर योजना लाभकारी योजना है। ट्रेनों में आग लगाने वाले युवा अग्निवीर नहीं है, राजनीतिक भीड़ और राजनीतिज्ञों द्वारा संगठित भीड़ है। या यूं कहिए ट्रेनों में आग लगाने वाले भाड़े के टट्टू है।

Comments