ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को लगा बड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों ने थामा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब का दामन

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को लगा बड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों ने थामा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब का दामन--सच्ची व निष्पक्ष पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य--सुरेंद्र चौहान

 विरेन्द्र चौधरी/एसडी गौतम

सहारनपुर। नागल--उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (जीपीए) को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कश्यप ने दर्जनों साथियों के साथ संगठन को अलविदा कहते हुए गुरुद्वारा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब का दामन थाम लिया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, अबू बकर शिबली व सुधीर सोहल ने सभी नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर नए सदस्यों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने कहा कि सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। आज के समय में सोशल मीडिया ट्रेंड में सच्ची पत्रकारिता को कायम रख जनता के दिलो में जगह बनाना ही एक सच्चे पत्रकार के गुण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मनसब अली परवेज व संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौधरी ने किया।

शामिल होने वाले सदस्यों में जीपीए तहसील महामंत्री व प्रेस क्लब नागल के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन (हिंदुस्तान) पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी सदस्य जीपीए राहुल नौसरान (दैनिक जागरण), ब्लॉक उपाध्यक्ष जीपीए अजय अग्रवाल (पंजाब केसरी), संजीव विश्वकर्मा (राष्ट्रीय सहारा), ललित शर्मा (युग रिपोर्टर), मोमीन अली (यूरेशिया न्यूज) आदि जीपीए सदस्यों समेत अजीत त्यागी (शाह टाइम्स), एसडी गौतम (न्यूज़ परिक्रमा), लिटिल शर्मा (बिंदास अक्स), रोहिल कुमार व स्कूल प्रबंधक देवेंद्र ध्वलहार आदि रहे।

Comments