नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने जीपीओ रोड पार्किंग, जुबली पार्क, चौक फव्वारा पार्किंग का किया निरीक्षण••पार्किंग में वाहनों से अधिक शुल्क वसूली पर लगा जुर्माना••नगरायुक्त ने महानगर के चार पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए दिए आदेश
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर, नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने ब्रहस्पतिवार को महानगर में संचालित नगर निगम के सभी पार्किंग का निरीक्षण किया और पार्किंग स्थल पर अनुबंध की शर्तों का अनुपालन न होने तथा वाहनों से निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूलने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदारों से पार्किंग स्थल की साफ सफाई और उसका रखरखाव व्यवस्थित करने के लिए भी कहा। इन पार्किंग स्थलों पर वाहनों से निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत पिछले काफी दिनों से अधिकारियों को मिल रही थी। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्किंग का मकसद आम जन को सुविधा देने के लिए होता है, इसलिए उस स्थान का रखरखाव, सफाई और नियमानुसार शुल्क ठेकेदार की ज़िम्मेदारी है।
नगरायुक्त ब्रहस्पतिवार की दोपहर अपर नगरायुक्त राजेश यादव व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन के साथ जीपीओ रोड स्थित (मंदिर के बराबर में) नगर निगम के पार्किंग स्थल पहुंची और पार्किंग स्थल पर वाहन शुल्क की दरें लिखे बोर्ड और वाहन स्वामियों को दिये जाने वाली पर्चियों की जांच की। उन्होंने पाया कि बोर्ड पर एक साइड दुपहिया वाहनों का शुल्क 10रुपये और 20 रुपये संयुक्त रुप से लिखा गया था जबकि बोर्ड के दूसरी ओर साईकिल/स्कूटर और मोटर साईकिल की दरे लिखी ही नहीं गयी थी। उन्होंने ठेकेदार द्वारा ठेके की शर्ताे का अनुपालन न होने तथा पार्किंग स्थल पर लगाये गए बोर्ड पर निर्धारित दरों का स्पष्ट उल्लेख न करने के लिए अपर नगरायुक्त को ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। पार्किंग स्थल पर व्याप्त गंदगी देखकर नाराजगी जतायी। उन्होंने ठेकेदार को पार्किंग स्थल की साफ सफाई और उसका रखरखाव तथा वाहन स्वामियों के हेलमेट व्यवस्थित रुप से रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की यह भी जिम्मेदारी है कि वे पर्किंग स्थलों पर सफाई और रखरखाव ठीक रखें।नगरायुक्त ने टैक्सी स्टैंड के बराबर वाले पार्किंग का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार को अनुबंध के अनुरुप वहां वाहन शुल्क दरों का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। जुबली पार्क पार्किंग के निरीक्षण में अनेक खामियां पायी गयी। नगरायुक्त ने यह देखकर हैरानी जतायी कि बोर्ड पर कार पार्किंग शुल्क रुपये 50/-अंकित था लेकिन पर्ची पर रुपये 59/-छापा गया था। पूछने पर ठेकदार ने सफाई दी कि जीएसटी व अन्य टैक्स आदि के पैसे भी पर्ची पर जोड़े गए है। इसी तरह बोर्ड पर स्कूटर/मोटर साइकिल शुल्क दस रुपये लिखकर उसे मिटा दिया गया था। पार्किंग स्थल पर सफाई व्यवस्था व रखरखाव भी ठीक नहीं था। नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त को निर्देश दिए कि वे शर्ताे का उल्लंघन करने और निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूली करने पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाएं।बाद में उन्होंने चौक फव्वारा सब्जी मण्डी स्थित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। ठेकेदार ने बताया कि उनकी पार्किंग में अधिकांश वाहन दुकानदारों द्वारा पार्क किये जाते है। जिनसे मासिक वसूली की जाती है। ठेकेदार की पर्चियां तो ठीक पायी गयी लेकिन दुकानदारों से मासिक वसूली का रजिस्टर वह नहीं दिखा पाये। इसके अलावा पार्किंग स्थल की सफाई व रखरखाव ठीक न होने पर नगरायुक्त ने उक्त ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment