भगत सिंह वर्मा बोले••नेता हो तो केसीआर जैसा••अनुसूचित जनजाति का अभूतपूर्व विकास एवं सशक्तिकरण तेलंगाना राष्ट्-- सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व
नेता हो तो केसीआर जैसा••अनुसूचित जनजाति का अभूतपूर्व विकास एवं सशक्तिकरण तेलंगाना राष्ट्-- सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व
कोमरम भीम आदिवासी भवन हैदराबाद क्षेत्र--१एकड़, अनुमानित मूल्य 24.68 करोड़सेवालाल बंजारा भवन, हैदराबाद क्षेत्र--1 एकड़, अनुमानित मूल्य 24.43 करोड़विरेन्द्र चौधरी/डी पी सिंह
सहारनपुर। श्री के.चन्द्रशेखर राव,माननीय मुख्यमंत्री तेलंगाना राज्य के अनुकरणीय नेतृत्व में जून,2014 को राज्य के निर्माण से तेलंगाना राज्य में अनुसूचित जनजाति (आदिवासी एवं बंजारा समुदाय) के आर्थिक विकास, कल्याण एवं सशक्तिकरण की अनेक अभिनव योजनाएं शुरू की गयी है। राज्य सरकार की कुछ अनोखी योजनाएं इस प्रकार है ::ST समुदाय के लिए विशेष विकास निधि••••राज्य सरकार ने ST स्पेशल डेवलपमेंट फंड एसडीएफ एक्ट बनाया एवं एसडीएफ के अंतर्गत रूपये 75,450 करोड़ का आंबटन किया, जिसमें से रूपये 47,258 करोड़ एस टी समुदाय के विकास के लिए अभी तक खर्च किए गए हैं।
स्वशासन और ST समुदाय का सशक्तिकरण••••राज्य में 3,146 जनजाति ग्राम पंचायत जो कुल ग्राम पंचायत का लगभग 25 प्रतिशत है।••••जनजाति समुदाय से 27.682 चयनित प्रतिनिधि हैं, जिनमें 3,146 एस टी सरपंच,5 मेयर/चेयरपर्सन है और शेष वार्ड सदस्य/काउंसलर्स है जो जनजाति समुदाय द्वारा सुशासन को मजबूत कर रहें हैं।सभी जनजाति ग्राम पंचायतों में नए ग्राम पंचायत बिल्डिंग उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्येक जनजाति ग्राम पंचायत को एक ट्रैक्टर, सार्वजनिक पार्क, आधुनिक श्मशान वाटिका और डम्पिंग यार्ड उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे जनजाति ग्राम पंचायतों में संपूर्ण विकास का नेतृत्व कर सके।
ST समुदाय का बहुमुखी विकास••••राज्य सरकार द्वारा 32 आदिवासी,गिरीजन व बंजारा भवन स्थापित किए गये है, जो सभी ST केन्द्रित जिलों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित है। 3-फेज बिजली आपूर्ति - सभी ST बस्तियों में••••सभी ST घरों/बस्तियों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित (101 यूनिट्स तक), वर्ष 2014 तक बकाया बिजली बिल पूरी तरह से माफ कर दिया गया है।सभी ST बस्तियों के लिए 3 पेज बिजली की व्यवस्था की गई एवं कृषि के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति की जा रही है। शिक्षा सशक्तिकरण ••••183 जनजाति गुरूकुल सहित कुल 808 जनजाति शैक्षणिक संस्थान। आईआईटी/एनआईटी/अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में 918 ST छात्र दाखिला। रूपये 20 लाख प्रति छात्र की दर से राज्य सरकार की योजना "अम्बेडकर ओवरसीज विधा निधी"के तहत 237 ST छात्र लाभांवित।
अनुसूचित जनजाति की स्वास्थ्य देखरेख••••केसीआर किट द्वारा 13,000/-प्रति महिला एवं स्वास्थ्य किट कुल 2,28,089 अनुसूचित जनजाति महिलाएं लाभाविन्त। कुपोषण के समाधान के लिए सभी जनजाति आंगनवाड़ी केन्द्रों में गिरी पोषण योजना है।जनजाति गर्व का संरक्षण एवं महोत्सव••••राज्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी कोमरम भीम एवं सामाजिक कार्यकर्ता सेवालाल महाराज को सम्मानित करते वार्षिक जंयती मनाता है। तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित सम्मक्का सारलम्बा जातरा एशिया का सबसे बड़ा मेला है। तेलंगाना सरकार नागोबा जातरा,जंगुबाई जातरा,बूरमपुर जातरा,एरूकला नाचारम्मा जातरा,गंधारी मैसम्मा जातरा इत्यादि का भी आयोजन करती हैं। 2 जनजाति संग्रहालय रूपये 22.53 करोड़ रूपये के साथ जोडेघाट पर कोमराम भीम एवं मेडारम पर सम्मक्का सारलम्बा संग्रहालय स्थापित किए गए हैं।
अनुसूचित जनजाति कृषि में सशक्तिकरण••••किसान बंधु योजना के अंतर्गत रूपये 10,000 प्रति एकड़ की दर से 8,23,780 अनुसूचित जनजाति किसानों को कुल रूपये 7,354 करोड़ कृषि पूंजी निवेश रियायत उपलब्ध कराई गई। सभी अनुसूचित जनजाति किसानों को व्यक्तिगत बीमा के लिए किसान बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किया गया है। सभी अनुसूचित जनजाति रिहायशी क्षेत्रों के लिए सुरक्षित एवं पेयजल सुनिश्चित••••सभी अनुसूचित रिहायशी क्षेत्रों को "मिशन भागीरथ"योजना के अंतर्गत सुनिश्चित पेयजल आपूर्ति।
अनुसूचित जनजाति के लिए कल्याणकारी योजनाएं••••प्रत्येक अनुसूचित जनजाति लड़की को उसकी शादी के लिए "कल्याण लक्ष्मी"योजना के तहत रूपये 1,00,116/- रूपये अब तक कुल रूपये 1,127 करोड़ रुपए खर्च के साथ कुल रूपये 1,36,730 अनुसूचित जनजाति लड़कियों को लाभ।3,75,316 अनुसूचित जनजाति सदस्यों को आसरा के तहत रूपये 2,016 प्रति माह पेंशन।
अनुसूचित जनजाति रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंचना••••रूपये 1,276 करोड़ खर्च करके सड़कों का निर्माण कर 1,682 अनुसूचित जनजाति रिहायशी क्षेत्रों को जोड़ा गया।इस वर्ष 2090 बस्तियों को सड़क से जोड़ने के लिए रूपये 1,000 करोड़ आंबटित किए गए हैं। जनजाति रिहायशी क्षेत्रों में आंतरिक CC सड़कों के लिए रूपये 133 करोड़ का विशेष प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जनजाति आरक्षण में वृद्धि••••राज्य सरकार ने अनुसूचित जनजाति आरक्षण 6% से बढ़ाकर 10% करने के लिए बिल पारित कर दिया है एवं राष्ट्रपति की सहमति के लिए यह बिल भारत सरकार के पास विचाराधीन है।5% आरक्षण मधपान दुकानों के आंबटन में। ऐसी और भी अनेक योजनाएं हैं। ये सारी योजनाएं तेलंगाना भविष्य के मार्ग को दर्शा रही है।
पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन वर्मा के संयोजक भगत सिंह वर्मा ने कहा कि हमनें श्री के.चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य के विकास को आंखों से देखा है। उन्होंने कहा जिस आदमी की विकास यात्रा की सोच राज्य के अंतिम नागरिक के साथ न्याय हो,की हो, सत्ता के सही हकदार है। जिस मुख्यमंत्री के विचार किसानों मजदूरों को मजबूत करने के हों,वो ही आदमी पूरे देश को मजबूत बना सकता है। उन्होंने कहा इसीलिए उत्तर प्रदेश का विभाजन जरूरी है,ताकि आखिरी आदमी के पास न्याय पहुंचे।
पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी पत्रकार ने कहा जानकारी के अनुसार केसीआर ने पूंजिपतियों से अलग गरीब मजदूर किसान और अनुसूचित जनजातियों के विकास में देश के विकास को खोजा है,वो ही भारत को मजबूत सशक्त भारत बना सकता है। उन्होंने कहा पूरे देश को ऐसे लौह पुरुष से प्रेरणा लेनी चाहिए। चौधरी ने कहा हम इसीलिए पृथक पश्चिम प्रदेश के लिए आंदोलित है, पृथक पश्चिम प्रदेश बनने के बाद हमारा भी तेलंगाना की तरह विकास हो सके।
Comments
Post a Comment