पिछड़ों दलितों और शोषितों की आवाज है अनुप्रिया पटेल - रेखा वर्मा

मेरठ में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा का किया भव्य स्वागत••••अनुप्रिया पटेल किसानों पिछड़ों व शोषितों की आवाज उठाती हैं -- रेखा वर्मा----उत्तर प्रदेश में तीसरी ताकत बनकर उभरी है अनुप्रिया पटेल••••सुधीर पंवार 

विरेन्द्र चौधरी 

मेरठ।अपना दल (एस) के सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आज उ०प्र०बीज निगम की अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा व मेरठ मंडल प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्री अवध नरेश वर्मा जी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान चल रहा है आज काफी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

    राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी सड़क से लेकर संसद तक किसानों पिछड़ा वर्ग व शोषितों की आवाज उठाती है उन्हीं के प्रयास से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला है मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में आरक्षण, सैनिक स्कूलों व केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण आदि कार्य उन्हीं के प्रयास से हुए हैं श्रीमती अनुप्रिया पटेल कृषि को उद्योग का दर्जा,भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के गठन की लगातार मांग उठा रही है उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) मान्यता प्राप्त व तीसरे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है।

    कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, दीपा लोधी, बलीचंद पाल, रविंद्र कुमार,चिरंजीव सैनी, फौलाद कुरैशी,जहीर अहमद, चतरसैन, यामीन खान, ज्योति त्यागी, कविता त्यागी,बलराम चौधरी,शिव कुमार खटीक, प्रेमपाल, परवीन जाखड़ आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आपको बच्चे बदहाल चाहिए या खुशहाल••खुशहाल चाहिए तो असमानता और न्याय के आंदोलन "पृथक पश्चिम प्रदेश आंदोलन " की तरफ कदम बढ़ाओ, हमें आपका भी इंतजार है। भगत सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वर्मा, विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा संपर्क करें 9410201834


Comments