पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ गाजियाबाद पुलिस लाइन में जमा करें आवेदन••डी.आई.जी.

 

कोटे की आरक्षी भर्ती के लिए अब गाजियाबाद में भी कर सकते हैं आवेदन••••••डी.आई.जी.

विरेन्द्र चौधरी 

स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाली आरक्षी भर्ती के लिए अब पश्चिम उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को लखनऊ नहीं जाना होगा। शासन ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए गाजियाबाद पुलिस लाइन में भी आवेदन जमा करने की सुविधा प्रदान की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहारनपुर रेंज के डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में कुशल खिलाड़ी कोटे से कांस्टेबल की भर्ती हेतु लखनऊ जाकर आवेदन जमा कराना पड़ता था। किंतु पश्चिम उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को लखनऊ तक आने-जाने की सुविधा के दृष्टिगत उन्हें यह सहूलियत उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था में गाजियाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में एक विशेष पटल की व्यवस्था कर यहां आवेदन पत्र व चालान की  मूलप्रति जमा की जा रही है।  इसके लिए शनिवार रविवार व राजकीय अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष समस्त कार्य दिवसों में दिनांक 31.10. 2022 तक पूर्वाहन 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक पुलिस लाइन गाजियाबाद के सम्मेलन कक्ष में खुले पटल पर उनके प्रार्थना  पत्र प्रतिदिन परीक्षण कर जमा किए जाएंगे और उन्हें लखनऊ तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

              उल्लेखनीय है। कि उत्तर प्रदेश शासन की नीतियों एवं निर्देशों के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के 534 पदों के लिए 22 खेलों के कुशल खिलाड़ियों के कोटे में चयन की प्रक्रिया प्रचलित है।  जिसमें 335 पुरुष व 199 महिला कुशल खिलाड़ियों का चयन होना है। जिसके लिए आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2022 तक जमा किए जाने हैं। इस चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शनों के प्रमाण पत्रों एवं चयन परीक्षण के समय प्रदर्शित किए उसके कौशल एवं निपुणता के आधार पर उपयुक्त अभ्यर्थीयों का चयन किया जाना प्रस्तावित है।

नई पीढ़ी को न्याय और अधिकार मिलें उसके लिए आपको आंदोलन से जुड़ना ही होगा। विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा संपर्क 9410201834--8057081945


Comments