सुनिल चौधरी
सहारनपुर।सहारनपुर की मीडिया से बजाज चीनी मिल क्षेत्र के किसानों की मार्मिक अपील जब आदमी की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती हैं. तो वह मीडिया की तरफ ही बहुत आस भरी नजरों से देखता है ,और मीडिया के सामने ही अपना दुखड़ा रो कर इस उम्मीद के साथ बताता है की बहरे अन्धे शासन व प्रशासन तक उसकी पीड़ा पहुंच सके, और मीडिया के माध्यम से वह अपना दुखड़ा और बात शासन प्रशासन को पहुंचा सके।
बजाज चीनी मिल गंगनौली क्षेत्र का गन्ना किसान बकाया गन्ना मूल्य को लेकर खून के आंसू रो रहा है ।इस क्षेत्र के किसानों का बजाज चीनी मिल गांगनौली पर 196 करोड़ रूपया मय ब्याज के बकाया है ।इस नए साल में भी 19 दिन बजाजचीनीमिल को चले हो गए ,जिसमें बजाज चीनी मिल ने 12 लाख 20 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर दी है। जिसका मूल्य लगभग 42 करोड़70 लाख रुपये बैठता है ,बजाजचीनीमिल प्रबंधन ने इस नए साल के भुगतान की भी एक फूटी कौड़ी किसानों को भुगतान नहीं किया है। जबकि सरकार 14 दिन में गन्ना मूल्य भुगतान कराने की बात करती है, आप जनपद के सभी मीडिया कर्मियों से बजाज चीनी मिल क्षेत्र के किसानों की मार्मिक अपील है कि आज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर आ रहे हैं और वह आप लोगों से प्रेस वार्ता भी करेंगे,, इस क्षेत्र का किसान आपसे हाथ जोड़ कर अपील करता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस गन्ना बकाया भुगतान को लेकर सवाल जरूर पूछें. और उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी से जल्दी बजाज चीनी मिल का गाँगनौली पर बकाया गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान जल्द कराए इस सवाल को जरूर रखें। क्षेत्र का किसान आपका आभारी रहेगा।
Comments
Post a Comment