सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर होगा मानव श्रृंखला का निर्माण

 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर होगा मानव श्रृंखला का निर्माण, सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिलायी जायेगी सडक सुरक्षा शपथ,मानव श्रृंखला का उद्देश्य जन सामान्य को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक करना,मानव श्रृंखला के तहत अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों, छात्र-छात्राओं सहित होगी आम जनमानस की सहभागिता


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सांय 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में 23 जनवरी को जनपद में सडक सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी 23 जनवरी को सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पूर्वान्ह 11ः00 बजे कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सडक सुरक्षा शपथ दिलवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन.एस.एस., एन.सी.सी. स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला हेतु समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर 10ः30 बजे तक अनिवार्य रूप से एकत्रित कर लिया जाए तथा मानव श्रृंखला निर्माण का प्रारम्भ पूर्वान्ह 11ः00 बजे से ही हो इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मानव श्रृंखला के समापन के समय सडक सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण करायी जाए। उन्होने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मानव श्रृंखला निर्माण सुनिश्चित किया जाए। मानव श्रृंखला निर्माण जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री आर0पी0मिश्रा, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान संगीता राघव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री चित्रांशु गौतम सहित संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।
विज्ञापन--अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश-पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए संपर्क करें विरेन्द्र चौधरी पत्रकार-वरिष्ठ नेता भारतीय किसान यूनियन वर्मा--वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा 8057081945--9410201834

Comments