सरसावा एयरपोर्ट पर भी जल्दी ही सेवाएं शुरू-सहारनपुर भर रहा विकास की नई उड़ान - गणतंत्र दिवस पर बोले जिलाधिकारी

 जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज••जनपद भर रहा विकास की नई उडान - जिलाधिकारी--राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कार्यों को ओर अधिक बेहतर करने का लें संकल्प••सकारात्मकता और मधुर संवाद से करें समस्याओं का निस्तारण••निवेश के लिए जनपद हर दृष्टि से बेहतर


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने गणतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में सुबह 08ः30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं भारतीय गणतंत्र के संकल्प “हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकेां को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” की शपथ दिलायी।

 इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज हम 74 वां गणतन्त्र दिवस मना रहे है। आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह अवसर पिछले वर्ष मंे किये गये कार्यों का लेखा जोखा के मूल्यांकन एवं आने वाले समय में किये जाने वाले कार्यों की रणनीति बनाने का है। उन्होने जनपद के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गत वर्ष में जिले की काफी प्रगति हुई। यह प्रगति, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, कनेक्टिविटी के लिए किये गये अवस्थापना संबंधी कार्य, विकास कार्यों में पिछले तीन महीने से प्रदेश में जनपद की प्रथम रैंकिंग, जनसुनवाई मंे 06वां स्थान ने हमें अगले वर्ष इससे भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया।  

पिछले वर्ष में हमने नारी सुरक्षा सम्मान की बात हों या बालिका सम्मान की या पाक्सो एक्ट में समयबद्वता से दोषियों को सजा दिलाई है। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो सहारनपुर की कनेक्टिविटीं काफी बेहतर हुई है। देहरादून इकोनिमिक कोरीडोर निर्माणाधीन है। सहारनपुर से अम्बाला और रूड़की का कार्य भी प्रगति पर है। सरसावा एयरपोर्ट पर भी जल्दी ही सेवाएं शुरू हो जाएंगी और अगले 06 माह में जनपद विकास की नयी उडान भरेगा। इसके अतिरिक्त भी आने वाले समय में आपको काफी कुछ धरातल पर देखने को मिलेगा जिससे सहारनपुर विकास के मामले में और अधिक गति पकड़ेगा। भारत ने 74 वर्ष में सामरिक क्षेत्र, आर्थिक क्षेत्र एवं सैन्य क्षेत्र में बहुत तरक्की की है। विश्व पटल पर भारत का मान, अभिमान और पहचान बढ़ी है। आज हम जी 20 देशों की अध्यक्षता भी कर रहे हैं। हमें इस बात पर गौरव करने के साथ विचार भी करना चाहिए कि हम अपनी प्रगति को बनाये रखें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि आप सभी कलेक्ट्रेट में आने वालों का स्वागत करें एवं जनप्रतिनिधियों सहित आमजन के साथ संवाद करते हुए कानून के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारी दृष्टि हमेशा समाज के सबसे कमजोर लोगों की तरफ होनी चाहिए और ऐसा कार्य करने चाहिए जिससे शासन और प्रशासन पर उनकी विश्वसनीयता बढ़े।अखिलेश सिंह ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत तीन पात्रों लीलावती, ममता एवं गीता को 05-05 लाख रूपये का चैक प्रमाण पत्र दिया।  

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी ने भारतीय गणतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसे बेहतर बताया।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हम वैश्विक धरातल पर सर्वोच्चता प्राप्त कर रहे है। इसको बनाए रखने में जनपद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसका निर्वहन सभी को इमानदारी और एकजुटता से करना है ताकि जनपद एक नई विकास गाथा लिख सके।  इस अवसर पर कार्यक्रम में ज्वाईन्ट मजिस्टेªट कृति राज, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार अम्बष्ट, डिप्टी कलेक्टर अंकुर वर्मा, मण्डलीय सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक सरवर सिद्दीकी सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments