स्वामी विवेकानंद जंयती पर लगा रक्तदान शिविर-रक्तदान कर किसी की जान बचाना महान कार्य:: राजेश जौहरी

स्वामी विवेकानंद जंयती पर लगा रक्तदान शिविर-रक्तदान कर किसी की जान बचाना महान कार्य:: राजेश जौहरी

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। देहात विधानसभा क्षेत्र ग्राम गागलहेड़ी में बालाजी मेडिकल स्टोर, भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड ,व सिटी ब्लड सेंटर, द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक व संस्थापक भारतीय खटीक महासभा  राजेश जौहरी जी के स्वागत के बाद जौहरी जी ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !!और सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा मानव जीवन बचाने का बहुत सुंदर कार्य बालाजी मेडिकल स्टोर द्वारा किया है रक्तदान महादान है रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने का कार्य करें और इस तरह के कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। मेरी तरफ से कार्यक्रम आयोजक गणों को बहुत-बहुत आशीर्वाद व धन्यवाद।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर योगेंद्र पवार डॉ जितेंद्र डॉ शहजाद डॉक्टर सुनील अंकुर जी महावीर पाल जी डॉक्टर विक्रम डॉक्टर सुबोध अश्वनी धीमान और विधायक पुत्र मिथुन कुमार जी कार्यक्रम में रहे। 

कार्यक्रम प्रबंधक उपेंद्र बिट्टू पाल बालाजी मेडिकल स्टोर गागलहेड़ी ने सभी रक्त दान दाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

Comments