विद्युत दरों में वृद्धि का प्रस्ताव अनुचित व जनविरोधी: साबरी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सभी श्रेणियों की विद्युत दरों में 23 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव जनविरोधी है।सबका साथ- सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों का विकास करने में जुटी हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से विद्युत दरों में विद्युत दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लिए जाने के साथ ही चुनावी वायदे के अनुरूप विद्युत दरों को आधा किए जाने की मांग की। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते सभी धर्म, जाति व वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं। कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां अनेक लोग बेरोजगार हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर सभी वर्ग केलोगों की आमदनी भी घटी है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विद्युत दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव अनुचित व जनविरोधी है।
उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास का नारा दे रही है। वहीं दूसरी और इसके उलट केवल पूंजीपतियों के हितों की रक्षा करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्रांति के क्षेत्र में अन्य प्रदेशों से काफी पिछड़ा हुआ है। विद्युत दरें बढ़ने से औद्योगिक उत्पाद की कीमतें बढ़ जाएंगी। जिसका सीधा नुकसान गरीब व मध्य वर्ग के लोगों को होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव कोअविलम्ब वापस लिए जाने के साथ चुनाव के दौरान किए गए वायदे के अनुरूप विद्युत दरों को आधा किए जाने की मांग की।
Comments
Post a Comment