हिन्दू धर्म ग्रंथो के अपमान का एक कुत्सित प्रयास-समाजवादी पार्टी की मान्यता हो रद्द--सुर्यकांत

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर।आज हिन्दू जागरण मंच जिला सहारनपुर की एक आवश्यक बैठक शास्त्रीनगर सहारनपुर कार्यालय पर आहूत की गई है बैठक मे  जिला पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यो, आयाम प्रमुख,  नगरो व  ब्लाको के संयोजक व सह संयोजकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांत सह संयोजक ठा.सूर्यकान्तसिंह मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता महंत मदनदास जिला संयोजक व संचालन राजकुमार शर्मा सह संयोजक ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए ठाकुर सूर्यकान्तसिंह ने कहा कि आज देश मे अगडे- पिछडे, ब्राह्मण- शुद्र की आड लेकर हिन्दुओ मे विभाजन की नीयत से विदेशी चर्चवादी व इस्लामपरस्त हिन्दू विरोधी शक्तियो के प्रभाव मे हिन्दू धर्म ग्रंथो के अपमान का एक कुत्सित प्रयास समाजवादी पार्टी सहित कुछ राजनीतिक दल कर रहे है हम भारत निर्वाचन आयोग से मांग करते है कि अविलंब समाजवादी पार्टी की मान्यता रद्द करे। 

उन्होंने कहा  ऐसे समय मे हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ का दायित्व और अधिक बढ जाता है कि हिन्दुत्व के समरसता व अन्त्योदय के दर्शन का व्यापक प्रचार प्रसार करे। समरसता व अन्त्योदय के इसी मूल विचार को लेकर हिन्दूजागरणमंच ने समरसता व अन्त्योदय के प्रणेता  संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के प्रकटोत्सव फरवरी माह मे विशेष कार्य योजना के तहत कार्यक्रम तय किये है जिनमे 6 फरवरी को ताजपुरा मे शोभा यात्रा व 7 फरवरी को गुरू रविदास जन्म स्थान चैरिटेबल ट्रस्ट बनारस के अध्यक्ष व डेरा सचखंड जालंधर के गद्दीनशीन प्रख्यात रविदासी संत श्री श्री 108 श्री निरंजन दास जी महाराज विशेष ट्रेन द्वारा अपने लगभग 2000 शिष्यो के साथ  प्रातः 9बजे  रेलवे स्टेशन  सहारनपुर पर आगमन के अवसर पर स्वागत व  लंगर की व्यवस्था मे सहयोग का निश्चय किया है। इसके अतिरिक्त जनपद मे निकलने वाली भगवान राम कृष्ण व गंगा माता को अपना इष्ट देव मानने वाले संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की शोभा यात्राओ व कार्यक्रमो मे बढ़चढ़कर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आज हिन्दू समाज को चर्चवादी इस्लाम परस्त देश विरोधी विधर्मी शक्तियो को कडा प्रत्युत्तर देने की आवश्यकता है। इसके लिए सबसे जरूरी हिन्दू समाज की समरसता व एकता को बनाए रखना है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि सहारनपुर या पश्चिम उ.प्र मे कही भी हमारे पवित्र धर्म ग्रंथ  रामचरितमानस के प्रति अनादर प्रकट किया गया तो हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता ऐसे तत्वो को कडा सबक सिखाएगे। 

इस अवसर महंत मदनदास ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते है कि   गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस एवं भगवान बाल्मीकी रचित रामायण, गीता, सामवेद, अथर्ववेद, ऋग्वेद,यजुर्वेद  एवं संत रविदास कृत गुरूबाणी, आदि ग्रंथो को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करते हुए सरकार इनके संरक्षण व संवर्धन हेतु करे। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा , ठाकुर सुरेन्द्र सिंह पुन्डीर,  रणबीर सिंह सैनी, भानू पुन्डीर,  महंत सुंदरदास अजयपाल सिंह रूपेन्द्र सिंह राकेश कुमार मांगेराम जल सिंह सैनी हुक्म सिंह सोनू अभिषेक, हर्ष, राजू, प्रशान्त, भूरे सिंह, शुभम  आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।  


Comments