कल अंतिम दिन - भारतीय योग संस्थान शिविर का कल अंतिम दिन है सदर मेरठ में - आगे कहां होगा आयोजन खबर मिलती रहेगी

 कल अंतिम दिन - भारतीय योग संस्थान शिविर का कल अंतिम दिन है सदर मेरठ में - आगे कहां होगा आयोजन खबर मिलती रहेगी


विरेन्द्र चौधरी

मेरठ। जितने भी रोग है उन सबकी मूल जड़ है पेट। पेट में जरा भी गड़बड़ी हुई तो समझो तमाम त्रंत्र गडबड। पेट सही तो स्वास्थ्य सही।इसी के लिए प्रयासरत हैं भारतीय योग संस्थान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1जून से चल रहा योग संस्थान का शिविर 5 जून को समापन होगा जो जैन विवाह मंडप में वेस्टर्न रोड़ सदर मेरठ में आयोजित है। योगाचार्यो का कहना है कि भारतीय योग संस्थान द्वारा लगातार योग शिविरों का निःशुल्क आयोजन किया जाता है।जिसका मूल उद्देश्य है हर भारतीय को योग द्वारा रोग मुक्त करना। यह शिविर निशुल्क आयोजित होते हैं। इस शिविर में आकर आप पेटो से संबंधित रोगो से मुक्त हो सकते हैं। इस  निशुल्क शिविर में आकर आप स्वयं लाभान्वित हो, साथ ही भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित शिविरों का प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

इस शिविर के आयोजक है मनोज कुमार जिला संगठन मंत्री,महेश अग्रवाल क्षेत्रीय प्रधान, श्याम कुमार गर्ग क्षेत्रीय मंत्री।

इस वीडियो को पूरी देखो तब मालूम पड़ेगा राजनीति कैसे तोड़ती है समाज को

Comments