मेरठ सदर क्षेत्र जैन धर्मशाला में चल रहा योग शिविर

 विरेन्द्र चौधरी 


मेरठ। सदर क्षेत्र की जैन धर्मशाला में चल रहे योग शिविर में आज योग की शिक्षा प्रदान की गई। योग शिविर में योग से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आज पेट रोग से योग द्वारा कैसे निवारण किया जाता है, बताया गया। शिविर में निरंतर साधकों से योग क्रियाएं कराई जा रही है। जिनसे साधकों को लाभ मिल रहा है। योग साधको ने आयोजकों को आश्वासन दिया है कि सभी लोग नियमित योग साधना करेंगे। ताकि पूर्ण लाभ मिल सके।

इस अवसर पर मनोज वर्मा, श्याम वर्मा,महेश अग्रवाल, श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती रश्मि जैन का विशेष सहयोग रहा।


Comments