वीर व निर्भीक रश्मि बालियान युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है - बाबा परमेन्द्र आर्य
विरेन्द्र चौधरी
मोदी नगर।निर्भीक व स्वाभिमानी रश्मि बालियान जी सदैव समाज मे सभी के दुःख सुख में साथ खडी रहती है। पहलवानों के धरने का रश्मि बालियान प्रथम दिन से समर्थन कर रही थी।
जब जंतर-मंतर पर रात्रि मे 11 बजे फोल्डिंग ले जाने को लेकर पुलिस द्वारा पहलवानों के साथ मारपीट की गई थी और दो पहलवानों का गम्भीर चोट लगी थी। जब पहलवानों ने सभी से जल्दी से जल्दी जंतर-मंतर पहुंचने का आह्वान किया था तो रश्मि बालियान रात्रि मे ही जंतर-मंतर पहुंच गयी थी। रश्मि बालियान के विरोध करने पर उन्होंने पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने ले गये बाद में छोड़ दिया गया। इस प्रकार 28 जून को जब सभी किसान नेताओं को पुलिस ने घर पर ही नजर बंद कर दिया था तब भी रश्मि बालियान जंतर-मंतर पर पहलवानों के पास पहुंच गई थी और पुलिस की बर्बरता का विरोध किया। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और बसंत कुंज थाने मे ले गये। अन्याय के विरुद्ध लड़ने के संघर्ष को देखकर बाबा परमेन्द्र आर्य व महेंद्र सिंह चौधरी ने इनको महाराजा सूरजमल जी का सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया गया।
बातें से-विरेन्द्र चौधरी अवकाश प्राप्त कर्नल सुधीर कुमार पश्चिम प्रदेश निर्माण संयुक्त मोर्चा |
Comments
Post a Comment