समय प्रबंधन और स्मृति समस्याओ पर हुई व्याख्यान श्रृंखला••एक-एक मत का होता है राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान, अवश्य करें मतदान-कुलपति
माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता एवं युवा परामर्श संगोष्ठी का हुआ आयोजन••समय प्रबंधन और स्मृति समस्याओ पर हुई व्याख्यान श्रृंखला••एक-एक मत का होता है राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान, अवश्य करें मतदान-कुलपति••छात्र मताधिकार का प्रयोग करने के साथ दूसरों को भी करें जागरूक-जिलाधिकारी
सहारनपुर। माँ शाकुमारी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन के प्रांगण में शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एच. एस. सिंह एवं जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री विरेन्द्र कुमार मौर्या, वित्त अधिकारी श्री एस एस त्रिपाठी एवं शैक्षणिक समन्यवक प्रो. विनोद कुमार उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और इसकी मजबूती के लिए आवश्यक है कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और साथ ही साथ अपने अभिभावकों व आमजन को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने उपस्थित ऐसे छात्र जो पूर्व में मतदान कर चुके हैं उनसे उनके अनुभव भी मालूम किये।इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने लोकतंत्र की शक्ति के महत्व का वर्णन किया तथा साथ ही साथ सभी छात्रों, कर्मचारियों एवं सभी नागरिकों को अपने मत का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक-एक मत का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने ’वोट डालना अच्छा है’ गीत गाकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनिता सोनकर ने किया एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय प्रताप सिंह एवं सह-संयोजक सुश्री प्रेरणा भारती रही। कार्यक्रम में विश्व विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गंण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment