ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट, फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने की जिलाध्यक्ष की घोषणा••संजीव कुमार को सहारनपुर जिलाध्यक्ष बनाया••तुम्हें कोई सताये तो हमें बताएं •• विरेन्द्र चौधरी

 ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट, फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने की जिलाध्यक्ष की घोषणा••संजीव कुमार को सहारनपुर जिलाध्यक्ष बनाया••तुम्हें कोई सताये तो हमें बताएं •• विरेन्द्र चौधरी 


पुरूषोत्तम शर्मा/श्रीराज सैनी

सहारनपुर। लोगों के स्वास्थ्य से चिंतित गांव देहात के चिकित्सकों ने संगठित होने के लिए कुछ दिन पहले ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट, फार्मासिस्ट एसोसिएशन का गठन किया था। आज गांव खुशहालीपुर में बैठक आयोजित कर संजीव कुमार को सहारनपुर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस दौरान सभी चिकित्सकों ने संकल्प दोहराया कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे सामाजिक एवं उनके पेशे को बुराई के कारण बदनामी का सामना करना पड़े।

ब्लॉक मुजफराबाद क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर  गांव में एकत्रित हुए ग्रामीण चिकित्सा से जुड़े लोगों ने कहा कि संगठन बनाने की जरूरत इसलिए नहीं कि वह अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति करें बल्कि जरूरत इस बात की है कि गांव देहात में दूकान खोल कर प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों का किसी भी तरह से आर्थिक एवं मानसिक शोषण ना हो। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत सैनी ने कहा कि जब भी कभी कोई अधिकारी क्षेत्र में किसी चिकित्सक अथवा दवा की दूकान पर जांच करने आए तो दूकान बंद करने की जरूरत नहीं, हमें कोई भी गलत काम करने से बचना है ताकि जनसेवा से जुड़े इस डाक्टरी पेशे की कही बदनामी न हो। इस दौरान डॉ संजीव कुमार को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। डॉ जगतसिंह, जितेन्द्र राणा, राव नावेज अली, लोकेश धीमान, नीरज सैनी, पंकज कुमार, ज्ञानेंद्र मित्तल, तबरेज आलम, अभिषेक धीमान आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट मौजूद थे।

तुम्हें कोई सताये तो हमें बताएं 

पश्चिम प्रदेश क्रांति दल के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र चौधरी ने कहा ग्रामीण प्राथमिक चिकित्सकों ने जो संगठन बनाया है, इसके लिए वो बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा हमने पहले भी कई प्राथमिक चिकित्सकों की मदद की है।हम आगे भी मदद को तैयार है। क्योंकि दूर दराज के क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध नहीं होगी तो दर्जनों लोग अकाल मृत्यु के मुंह का निवाला बन जायेंगे। उन्होंने कहा जो प्राथमिक चिकित्सक प्राथमिक चिकित्सकों के संबध में सुप्रीम कोर्ट की रुलिंग लेना चाहता हो तो हम उपलब्ध करा देंगे।

तुम्हें कोई सताये तो हमें बताएं हम मदद को तैयार - विरेन्द्र चौधरी 8057081945

                   

Comments