जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत की ’’हर घर नल-हर घर जल’’ योजना की समीक्षा •• सड़कों की पुनर्स्थापना संबंधी कार्यों में न हो लापरवाही - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत की ’’हर घर नल-हर घर जल’’ योजना की समीक्षा •• मुख्य विकास अधिकारी को टीम गठित कर रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की जांच करने के दिए निर्देश •• एक्सईन एवं एई के वेतन रोकने के निर्देश •• सड़कों की पुनर्स्थापना संबंधी कार्यों में न हो लापरवाही - जिलाधिकारी
विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की समीक्षा हेतु जनपद में किये गये कार्यों की प्रगति के संबंध बैठक आहूत की गयी।श्री मनीष बंसल ने सड़कों की पुनर्स्थापना का कार्य कंपनियों को प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। साथ ही प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को टीम गठित कर रोड रेस्टोरेशन के हुए कार्य की जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता जल निगम योगेश कुमार एवं एई रवि वर्मा के अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, एई श्री अनुज कुमार सहित फर्मों के अधिकारी, टीपीआई एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment