किसके इशारे पर हो रहे अवैध निर्माण - प्राधिकरण के या किसी और के, सरकारी खजाने को हो रहा भारी नुकसान

 किसके इशारे पर हो रहे अवैध निर्माण - प्राधिकरण के या किसी और के, सरकारी खजाने को हो रहा भारी नुकसान •••• मौहल्ला चौंताला जनता रोड़ पर हो रहे कमर्शियल निर्माणों का जिम्मेदार कौन ••• क्या राज्स्व के हो रहे नुकसान को संबंधित अधिकारी से किया जायेगा वसूल 


विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। पूरे उत्तर प्रदेश में विकास प्राधिकरण का गठन इसलिए किया गया था कि उत्तर प्रदेश के हर शहर का सुनियोजित विकास हो। लेकिन विभागीय मंत्रालय व उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास प्राधिकरण विनाश प्राधिकरण बन गये है। जिनमें सहारनपुर विकास प्राधिकरण शायद सबसे प्रथम नंबर पर है।

शहर में एक लंबे समय से "बिना नक्शा पास कराए या नक्शे के विपरित" जिसे अवैध निर्माण कहा जाता है, जिससे विभाग के कारण प्रदेश सरकार को करोड़ों रूपयों की राजस्व की हानि हो रही है विभागीय अधिकारियों की चांदी। सवाल उठता है कि सरकार सहारनपुर में अवैध निर्माणों कि जांच कराकर क्या विभाग के अधिकारियों से नुकसान हुए राज्स्व की वसूली करेगी।

ऐसा ही कुछ निर्माण चर्चा में है पसला निर्माण मौहल्ला चौंताला निकट हनुमान मंदिर में जारी है,दूसरा अवैध निर्माण जिसे कमर्शियल बताया जा रहा है जनता रोड़ पर प्रीत विहार के निकट चल रहा है। मौहल्ला चौंताला व जनता रोड़ पर चल रहे निर्माण की सत्यता की जांच कराकर राजस्व की वसूली कर सरकारी खजाने में जमा कराया जाना जरूरी है। इस तरह की कार्रवाई होने से अवैध निर्माणों में गिरावट आयेगी। बताते चलें इस संबंध में जब निर्माणकर्ता से नक्शे की जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने यह कहकर कि उनका नक्शा पास है, फोन काट दिया। पूर्ण जवाब ना देना फोन काट देना निर्माण को संदिग्ध बना रहा है,जिसकी जांच अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Comments