कैलाशपुर की नई पीढ़ी सनातन हिंदू धर्म की पताका को जन-जन के दिलों में फहराने का कार्य करेंगे - राजेश जौहरी

कैलाशपुर की नई पीढ़ी सनातन हिंदू धर्म की पताका को जन-जन के दिलों में फहराने का कार्य करेंगे - राजेश जौहरी 


विरेन्द्र चौधरी/प्रदीप धारिया 

सहारनपुर।आज ग्राम कैलाशपुर जनपद सहारनपुर में भूपतिदेव ग्राम खेडा देवता आषांड दुज जयंती बहुत धूमधाम से ग्राम वासियों ने बनाई ! आज कोई सैनी, सुनार, चवर वंश के वंशज चमार ,धीमान, खटीक ,बाल्मीकि ,जोगी, गडरिया कुम्हार आदि कोई जाति नहीं थी !!सभी स्त्री ,पुरुष ,बच्चे ,बालिका , ,सनातन हिंदू धर्म बनकर ग्राम देवता की पूजा अर्चना आचार्य पंडित विपिन शर्मा द्वारा की गई!!

 कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ  संयोजक राजेश जौहरी आज के कार्यक्रम के संयोजक वह उनके कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वास्तव में ही ग्राम कैलाशपुर की नई पीढ़ी सनातन हिंदू धर्म की पताका को जन-जन के दिलों में फहराने का कार्य करेंगे और यह संदेश भी देंगे!! की चाहे किसी भी जाति का हो हमें यह कहने में सकोंच नहीं होनी चाहिए,, गर्व से को हमें हिंदू हूं यह संदेश जन-जन तक पहुंचाना होगा !!और यह कार्य ग्राम कैलाशपुर की युवा पीढ़ी बहुत बेहतरीन और सुंदर अभियान के तहत करेगी !यह मेरी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है !हम चाहे किसी भी राजनीतिक दल में हो! लेकिन सबसे पहले हम हिंदू हैं यह हमें दिल से कहने में कोई एतराज नहीं है! मात्र सनातन धर्म ही इस विश्व की धुरी है पूजा अर्चना के बाद पूरे ग्राम वासियों को कन्या पूजन भोग के उपरांत भंडारा प्रसाद भी वितरित किया गया! 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक रहे हैं जसबीर सिंह जी ,वह उनके साथी प्रवीण कुमार जी ,राजकुमार जी ,दिनेश कुमार जी ,विनीश कुमार जी, मिट्ठू कुमार ,नीट्टु भाई ,मोनू ठेकेदार ,शुभम भाई ,प्रीतम भगत जी ,ऋषि पाल प्रजापति, विनेश जी, पंडित विपिन शर्मा जी ,मास्टर देव्पल सैनी जी  बॉबी गोयल जी , दिनेश पाल जी   संदीप वर्मा जी, मोनू उपाध्याय जी ,सुंदर धीमान जी ,मोहित पाल जी ,धर्मवीर जी ,अजय कुमार जी ,राजकुमार जी ,रोनी भाई ,हिमांशु भाई ,बिट्टू पाल जी ,दिनेशपाल,आदि भारी संख्या में सेवादार उपस्थित रहे!! 



Comments