कांवड़ियों को आवागमन के तहत न हो किसी प्रकार की समस्या - मनीष बंसल

 कांवडियों की सुविधा के लिए रोडवेज की बसें लगाएंगी अतिरिक्त फेरे •••• चालक एवं परिचालक यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के साथ करें मधुर व्यवहार - जिलाधिकारी •••• कांवड़ियों को आवागमन के तहत न हो किसी प्रकार की समस्या - मनीष बंसल


विरेन्द्र चौधरी/प्रदीप धारिया 

सहारनपुर। 
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि कांवड मेला 2024 के दृष्टिगत मेले में बहुत अधिक संख्या में कांवडिए हरिद्वार को गंगा जल लेने जाएंगे तथा हरिद्वार से गंगा जल लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए हरियाणा एवं हिमाचल तथा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपने गंतव्य स्थलों पर पंहुचेंगे। शिवभक्तों को आवागमन के तहत किसी प्रकार की समस्या न आए उसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम सहारनपुर द्वारा 02 अगस्त 2024 तक बसों का अतिरिक्त परिभ्रमण बढाते हुए संचालन किया जाएगा।
श्री मनीष बंसल ने चालकों एवं परिचालकों को निर्देश दिए कि मार्गों पर बसों के संचालन के समय यात्रियों एवं श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करें तथा यथासम्भव श्रद्धालुओं की सहानुभूति पूर्वक सहायता करें। उन्होने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआरटीसी सहारनपुर को निर्देश दिए कि सभी बसें ऑनरोड रहें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि दिल्ली से हरिद्वार तक अभी 26 बसें, ऋषिकेश तक 20 बसें एवं देहरादून तक 47 बसें संचालित है। इसके साथ ही सहारनपुर से हरिद्वार के लिए 30 बसें, मुजफ्फरनगर से हरिद्वार एवं ऋषिकेश के लिए 30 बसें सहारनपुर से देहरादून के लिए 24 बसें संचालित की जा रही है। आवश्यकता पडने पर इनमें वृद्धि की जाएगी।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने निर्देश देते हुए कहा कि मेला अवधि में यूपीएसआरटीसी के किसी उपाधिकारी एवं कार्मिक को किसी आपातकालीन स्थिति को छोडकर अवकाश स्वीकृत न किया जाए।
अवगत कराना है कि कांवडियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल मेला ट्रेनों के साथ ही अन्य ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है।

Comments