विरेन्द्र चौधरी
सहारनपुर। बरसात के कारण नगर में जल भराव तथा अन्य समस्याओं को लेकर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त संजय चौहान से मिला और उन्हें विभिन्न समस्याओं से रूबरू कराया जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जो समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है उनको हर संभव निश्चित कर जाने का प्रयास किया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद हसन के नेतृत्व में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा और नगर आयुक्त संजय चौहान से उनके कार्यालय में भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त संजय चौहान को अवगत कराया की बरसात के कारण नगर के प्रमुख बाजारों और कॉलोनी में जल भराव की समस्या एक विकट रूप धारण कर रही है जिस कारण हालात अत्यधिक गंभीर बने हुए हैं और हाल ही में आई बरसात ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी होने के बावजूद भी नगर विकास के लिए ठोस कदम नहीं उठाई जा रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि नगर पालिका परिषद ही अच्छे कार्य कर रही थी वर्तमान में नगर निगम और स्मार्ट सिटी होने के बावजूद भी कुछ क्षेत्रों में ही विकास कार्यों का होना दर्शाया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि विकास के नाम पर केवल दिखावा हो रहा है उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर करोड़ों रुपए कागजों में बहाये जा रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को अवगत कराया की ईदगाह रोड मंडी समिति रोड मछली बाजार सहित पुराने शहर की अधिकांश आवासीय क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था समुचित कराई जाए और नगर के प्रमुख बाजारों में भी जल निकासी की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जाए बरसात के कारण नव निर्मित सड़क पूरी तरह एक क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी जांच कराई जाए और समय-समय पर निगम अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कराया जाए ताकि जनता की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण कराया जाए
ज्ञापन देने वालों में सपा की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य इसरार चौधरी, महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी , पार्षद अहमद मलिक,पार्षद मोहर्रम अली पप्पू ,पार्षद नूर आलम पार्षद सईद सिद्दीकी, पार्षद फहाद सलीम ,जिला उपाध्यक्ष सुदेश गुर्जर, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी, अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष राव बाब वसीम, सपा प्रदेश सचिव निकित चौधरी ,नकुड विधानसभा अध्यक्ष संदीप सैनी, महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी ,रामपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार घटडा ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओसामा गाड़ा, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष इरशाद सलमानी, शाहिद मंसूरी, आशु राणा, हाजी खुर्शीद ,पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष डॉ नरेश कश्यप ,लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष पारस तगरा, रमन राणा ,नदीम अंसारी एडवोकेट, विपिन चौधरी, अरशद मलिक, चौधरी जुमला सिंह ,वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment