क्या बुलडोज़र नेहरू मार्केट में नाले पर बनी दुकानों पर भी चलेगा या गरीब की रोजी रोटी रायवाला मंगल बाजार से छीनकर निगम महापौर राजनीति करेगे •••• डाक्टर राव यास्मीन खान
क्या बुलडोज़र नेहरू मार्केट में नाले पर बनी दुकानों पर भी चलेगा या गरीब की रोजी रोटी रायवाला मंगल बाजार से छीनकर निगम महापौर राजनीति करेगे •••• डाक्टर राव यास्मीन खान
विरेन्द्र चौधरी/इरशाद मुंडन
सहारनपुर। समाजसेवी डाक्टर राव यास्मीन खान ने कहा कि महानगर में नेहरू मार्केट में दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है,नाले के उपर दुकानें बना रखी है, वहां से निकलना मुश्किल है। क्या वह दुकानदार भाजपा के वोटर है जो नालों के ऊपर करोड़ो की सम्पत्ति कब्जाकर कारोबार कर रहे है। रायवाला मार्केट में सैकड़ों गरीब लोग कपड़े जूत्ते श्रंगार का सस्ता सामान अत्यधिक गरीब तक पहुंचाकर उनका जीवन चलवा रहे है और अपने बच्चे पाल रहे है। यह पैसे वाले भ्रष्ट लोगो को बर्दाश्त नही हो रहा है। नगर निगम में दम है तो नेहरू मार्केट की नाले की दुकाने तोड़े, लिंक रोड पर नाले के ऊपर की दुकाने तोड़कर दिखाए। निगम में दम है तो रोडवेज स्टैंड के नाले को दुकान के अंदर कर रखा है, 40 दुकानों के नीचे को नाला जा रहा है। निगम इनको तोड़कर दिखाये। डॉक्टर यास्मीन ने कहा हम सरकार को अवगत कराएंगे कि गरीब को उजाड़ा जा रहा है अमीर को कब्जे करा दिए गए है।समाजसेवी डॉक्टर राव यास्मीन ने कहा कि जनता महापौर से सवाल कर रही है कि नेहरू मार्केट में नाले पर बनी दुकाने क्यों नही तोड़ी जा रही है निगम उन्हें न तोड़ने का कारण जनता को बताए।
समाजसेवी यास्मीन ने कहा दर असल बात यह है कि फडी लगाकर गरीब लोग गरीबों को सस्ता माल बेचकर उनकी जरूरत पूरी करते हैं और अपने बच्चों का पेट पालते हैं। ये अमीर दुकानदारो को हज़म नहीं हो रहा है।उन्होंने कहा कि रायवाला के अमीर दुकानदार 200 का सूट 2000 हजार में बेंचते है।गरीब दुकानदार गरीब को 200 में देते है। बड़े दुकानदार कई दुकानों में गोदाम बनाकर जीएसटी चोरी करते है। रात को ट्रकों में कपड़ा आता है जो गोदामो में उतरता है। यह भ्रष्ट दुकानदार निगम की आड़ लेकर अतिक्रमण के नाम पर गरीब दुकानदार को उजाड़ना चाहते है और उन जीएसटी चोरों को लाभ देना उनका मकसद है। उन्होंने कहा रात को ट्रकों में जीएसटी चोरी का खुला माल उतरता है लेकिन गरीब की लड़ाई में सब चुप है और चुप रहेगे।डाक्टर राव यास्मीन खान ने कहा कि हम महापौर से मिलेंगे और यह सच उनको बताएंगे और गरीब को इंसाफ दिलाएंगे।
Comments
Post a Comment