सोफिया स्कूल के बाहर हिन्दू युवाओ ने पढ़ी हनुमान चालीसा

सोफिया स्कूल के गेट पर भगवा पटका बांधकर भविष्य में गलती न करने की दी हिन्दू युवाओ ने चेतावनी बच्चों के हाथों से धर्म और आस्था के प्रतीक कलावा को जबरन हटाना तिलक हटाना हमारी आस्था का बलात्कर जो माफी मांग कर नही बच सकते ईसाई सोफिया स्कूल ईसाई संस्था द्वारा संचालित स्कूलों में हिन्दू बच्चों को धर्मांतरण के लिए किया जाता है गुमराह कई बच्चे कर चुके है धर्मांतरण के लोए उकसाने की शिकायत सोफ़िया स्कूल प्रकरण की हो सीबीआई जांच विजयकान्त चौहान सहारनपुर : सोफिया स्कूल ओजपुरा में आज उस वक्त बड़ा हंगामा होते होते बच गया जब बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने जनपद भर के युवाओ को सोफिया स्कूल के गेट पर सामूहिक हनुमान चालीसा के लिए आह्वान कर निमंत्रण दिया परन्तु बजरंग दल के आह्वान के समय से पूर्व ही सोफिया स्कूल के प्रबधको द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर बड़ा हंगामा होने से बचने के लिए सुरक्षा हेतु बुला लिया और साथ ही भाजपा rss बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के बड़े नेताओं से सम्पर्क कर सांकेतिक रूप से लिखित में माफी मांगकर ओर दो टीचरों को स्कूल से पांच दिन के लिए सस्पेंड कर समझौता हो गया है ऐसा लेटर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया परन्तु बजरंग दल के युवा स्कूल प्रबधको पर करवाई की मांग लेकर आज जैसे ही सोफिया स्कूल पर पन्त विहार से कूच को तैयार हुए वैसे ही सारे बड़े हिन्दू ओर राजनीतिक नेताओं के फोन द्वारा समझौते की बात को जबरन बजरंगियों ओर थोप दिया गया और सोफिया स्कूल की तरफ किसी भी बजरंगी को नही जाने के आदेश कर दिए कुछ ही समय बाद बजरंगियों के फोन पर मौके पर पहुंचे विजयकान्त चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट एवम बजरंग दल हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा सोफिया स्कूल के सामने खड़ा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सोफिया स्कूल के गेट पर भगवा पटका बांधकर दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी गयी विजयकांत चौहान ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों और युवा लड़कियों के हाथ से जबरन हिन्दू धर्म की आस्था और विश्वास के प्रतीक लाल कलावा ओर माथे से तिलक हटाना हिन्दू आस्थाओं को बलात्कार है इस अपराध को माफी मांगने पर माफ नही किया जा सकता ऐसे स्कूल पर कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए मान्यता रद कर देनी चाहिए और हिन्दू आस्थाओं के अपमान का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए विजयकान्त चौहान ने कहा की ईसाई संस्थाओं और संचालित स्कूल में हिन्दू बच्चों को मानसिक रूप से टॉर्चर कर गुमराह कर धर्मांतरण के लिए गुमराह किया जाता हैं जिसकी जानकारी स्कूल के ही एक लेवर कलोनी के टीचर द्वारा कई बार हिन्दू सगठनों को पूर्व में दी गयी थी खलासी लेवर कलोनी नुमाइश कैम्प मिशन के कई बच्चों ने भी अपने अभी भावको को पूर्व में धर्मांतरण की जानकारी दी गयी कई बच्चों ने इसी कारण स्कूल छोड़ भी दिया गया था स्कूल प्रबधंन हर गलती पर बड़े बड़े हिन्दू नेताओ के घर मे चुप चाप जाकर माफी मांग कर मामले को दबा देता है जो निंदनीय है।विजयकान्त चौहान ने कह की सोफिया स्कूल की इस घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जांच होनी चाहिए समाज को पता चले कि किस किस के इशारे पर ईसाई स्कूलों में हिन्दू विरोधी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है विजयकान्त चौहान ने कहा कि इस घटना के लिए सारा हिन्दू समाज भी दोषी है जो हर बार पृथ्वी राज चौहान की तरह इन हिन्दू विरोधी ईसाई संस्थाओं को माफी मांगने पर मामले को दबा देता है विजयकान्त चौहान ने सारे हिन्दू समाज से ऐसे हिन्दू विरोधी ईसाई संस्थाओं द्वारा संचालित स्कूलों के सामाजिक बहिष्कार की अपील ओर आह्वान किया विजयकान्त चौहान ने कहा कि पहले हिन्दुओ के पास विकल्प नही थे अन्य स्कूल के अब सेकड़ो अच्छे संस्कारित राष्ट्रवादी देशभक्ति की भावना से भरपूर स्कूल है जिसमे हर हिन्दू को अपने बच्चों को भर्ती के लिए प्रेरित करना चाहिए एक बार हिन्दू विरोधी स्कूल का सामाजिक बहिष्कार होने हिन्दू विरोधों स्कूल में ताले लग जायँगे जिससे भविष्य में कोई भी हिन्दू विरोधी स्कूल हिन्दू भावनाओ से खिलवाड़ नही कर पायेगा जारीकर्ता विजयकान्त चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट

Comments