01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले संभव अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी--जिलाधिकारी

 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले संभव अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी -- पोषण टेकर ऐप पर सही फीडिंग नहीं करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही--जिलाधिकारी

विरेन्द्र चौधरी/गगन त्यागी 

सहारनपुर।जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति तथा जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 4ः00 बजे संपन्न हुई।


बैठक में संभव अभियान, पोषण अभियान, अनुपूरक पोषाहार आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की गहन समीक्षा हुई। पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग के संबंध में आदरणीय जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐप पर फीडिंग सही की जा रही है या नहीं। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि अपने आंगनवाड़ी केंद्रों को सितंबर माह तक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित करना सुनिश्चित करें। पोषण ऐप पर फीडिंग के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी नानौता को स्पष्टीकरण दिए जाने के संबंध में उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा फीडिंग के लिए जिनका प्रदर्शन कम रहा है उनके लिए भी निर्देशित किया गया कि अग्रिम बैठक में इस प्रकार के परिणाम स्वीकार्य नहीं होंगे। उन्होने कहा कि सभी अपने कार्य और दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें।
इस अवसर पर अवगत कराया गय कि पोषण अभियान के अंतर्गत संभव अभियान 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि एक गाइडलाइन जारी कर दें तथा स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।
उन्होने निर्देश दिए कि सैम तथा मैम बच्चों का चिन्हीकरण करें। ताकि उचित समय पर उनका स्वास्थ्य प्रबंधन हो सके। कुपोषण को दूर करने के लिए सभी कन्वर्जेंस डिपार्टमेंट जैसे ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस मिलकर काम करें और कुपोषित बच्चों के परिवारों की समस्याओं का समाधान करें ताकि उनका आर्थिक उन्नयन किया जा सके तथा उनके बच्चों को कुपोषण से दूर रखा जा सके।
बैठक का प्रेजेंटेशन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक सहित समस्त नोडल अधिकारी आदर्श ग्राम, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments