चाचा ने कर ली अपनी भतीजी से शादी, चाचा है अपर आयुक्त,शादी बनी चर्चा का विषय

 चाचा ने कर ली अपनी भतीजी से शादी, चाचा है अपर आयुक्त,शादी बनी चर्चा का विषय


विरेन्द्र चौधरी 

हाजीपुर।अपर आयुक्त जिनका नाम शिव शक्ति कुमार ने अपनी भतीजी जिसका नाम सजय सिंधु बताया जा रहा है, से लव मैरिज कर ली। फिलहाल उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव शक्ति सिंह और सजय सिंधु दोनों हाजीपुर के एक ही गांव के रहने वाले हैं। रिश्ते में चाचा भतीजी लगते है। सिंधु के परिवार के लोगो ने अपर आयुक्त शिव शक्ति सिंह पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था।
लव मैरिज के बाद सजल सिंधु ने मीडिया के सामने आकर कहा प्रेम करना किसी का भी नीजि मामला हो सकता है।इस निर्णय में किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उसने कहा मेरा अपहरण नहीं हुआ है। हमने शादी की है। अब सबके सामने है। ऐसे में अपहरण का आरोप लगाना एकदम गल्त है।
अपनी भतीजी से शादी करने के बाद अपर आयुक्त शिव शक्ति सिंह ने कहा मुझे वैशाली प्रशासन से कहना है मैंने किसी का अपहरण नहीं किया, हमनें शादी की है। उन्होंने वैशाली प्रशासन से कहा हमें प्रशासन का सहयोग मिलना चाहिए, हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि हम सुरक्षित रह सके।

Comments