हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी क्यूं पहुंचे हास्पिटल --क्या था मामला जाने

 निशांत सैनी को देखने पहुंचे मानवेन्द्र चौहान •• निशांत सैनी हिंदू युवा वाहिनी के है वरिष्ठ युवा नेता •• हाल में हुआ था उन पर प्राण घातक हमला 

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। हिंदू युवा वाहिनी योगी आदित्यनाथ मंडल प्रभारी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने कल हास्पिटल पहुंच कर निशांत सैनी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।सनद रहे कुछ विधर्मियों द्वारा निशांत सैनी पर प्राण घातक हमला किया था जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने निशांत सैनी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद कहा कि निशांत सैनी अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और उनकी हालत अब ठीक है। मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि वे हास्पिटल की सेवाओं वह पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही से संतुष्ट हैं। मानवेन्द्र सिंह के साथ जिला महामंत्री संदीप ग्रेवाल,जिला मंत्री शक्ति सिंह,महानगर प्रभारी निकुंज शर्मा,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उज्जवल पंडित, महानगर सह-प्रभारी मुकेश सैनी, महानगर मंत्री सुधीर सेन सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने हास्पिटल पहुंच कर निशांत सैनी का हाल जाना।

आपको बता दें कि अभी तीन दिन पूर्व में निशांत सैनी पर अचानक विधर्मियों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया था। जिसमें वो घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। निशांत सैनी हिंदू युवा वाहिनी में सक्रिय है। इसीलिए वो विधर्मियों के निशाने पर आये।


Comments