संडे को भी खुला रहेगा आरटीओ कार्यालय जाने वजह


छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु रविवार को भी खुलेगा परिवहन विभाग का कार्यालय

सहारनपुर, दिनांक 24 सितम्बर, 2022 (सू0वि0)।समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवसायिक वाहनों का शत-प्रतिशत पेनाल्टी में छूट का लाभ लेने हेतु कल 25 सितम्बर 2022 को परिवहन विभाग का कार्यालय खुला रहेगा।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री महेन्द्र बाबू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वयवसायिक वाहन स्वामी 1000 रूपये का आवेदन शुल्क कार्यालय में आकर जमा करें और इस योजना का लाभ 26 सितम्बर 2022 तक प्राप्त कर इस अवसर का पूर्ण लाभ उठायें। उन्होने बताया कि पेनल्टी में यदि वाहन स्वामी बकाया कर जमा नहीं करते है तो उन वाहनों पर 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देय होगी एंव ऐसे वाहनों को चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट एवं प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी।
असमानता और न्याय के लिए हम आंदोलन चला रहे हैं और आप घर बैठे हैं, न्याय के लिए आपको भी सड़कों पर आना ही होगा, वरना् पोस्टर को देख लो,पूरब पश्चिम को पहचानो। भगत सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन वर्मा    8077561790  विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 9410201834 सरदार अरविन्दर सिंह लांबा +919837069141

Comments