जाटों का ऐलान-ना किया ना करेंगे ना होने देंगे

 


विरेन्द्र चौधरी

8057081945

झज्जर।16 अक्टूबर 2022 को झज्जर के ढाकला गांव में एक खाप चौधरियों की सभा आयोजित की गई जिसमें कई खाप चौधरियों, किसान यूनियन, सामाजिक संगठन,और भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की. सभा का मुख्य उद्देश्य नोबेल प्राइज विजेता कैलाश  सत्यार्थी द्वारा चलाई गई मुहिम (बाल विवाह मुक्त भारत) को सफल बनाने मैं भारत की खाप व्यवस्था किस प्रकार से अपना सहयोग दे सकती है।

 सभा में प्रमुख तौर पर धनखड़ खाप,हुड्डा खाप, दलाल खाप, कुंडू खाप, पुनिया खाप, जाखड़ खाप कादयान खाप, फोगाट खाप, खासा खाप, दलाल खाप, बिरोड़ 12,भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन से संदीप शास्त्री , jso,(जमींदारा छात्र संघ )यादव समाज, गुर्जर समाज,शामिल रहे.. सभा में मौजूद सभी ने मोमबत्ती जलाकर भारत को बाल विवाह मुक्त कराने की प्रतिज्ञा ली कि इस संदेश को गांव गांव तक फैलाया जाएगा. डॉक्टर ओम प्रकाश धनखड़ कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत वह प्रधान धनखड़ खाप ने नारा दिया कि खापों ने न बाल विवाह किया, न करेंगे, और न होने देंगे।

विशेष तौर से प्रबुद्ध जन इस प्रोग्राम में हाजिर रहे दलाल खाप के प्रवक्ता कैप्टन मान सिंह दलाल, किसान नेता श्री दिलबाग सिंह,बीरोड 12 के प्रधान श्री कपूर सिंह वह पूर्व प्रधान जगदेव सिंह, जाखड़ खाप से हेड मास्टर ताराचंद जाखड़, कैप्टन ओमप्रकाश, गुलिया खाप से रामफल किसान नेता कादियान खाप से अतर सिंह काध्यान JSO, किसान नेता सुनील कादयान, कुंडू खाप से किसान नेता जयपाल कुंडू, हुड्डा खाप से प्रदीप हुड्डा, रामफल हुड्डा, झज्जर से किसान नेता जगबीर सिंह, सुमित छिकारा कनोदा, पावेल बाल्यान रोहतक मीत मानJSO किसान नेता, बिरजू रैनकपूरा रोहतक, देव रोज, बलजीत ढाकला, महेंद्र सिंह, तस्वीर सिंह, धर्मवीर , राज , अजीत सिंह सुरेश कुमार, सूबेदारओम प्रकाश, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह छोटू राम, टाइगर जोगेंद्र धनखड़ सचिव अखिल भारतीय धनखड़ खाप, हरिपाल साहब रण खंडा, कप्तान सिंह खेड़ी, Dr vedpal Singh dhankhad गवालीसन, हेड मास्टर मांगेराम हसनपुर, राजकुमार, बिंदर साहब, ब्लेसिंह, सुशीला खासा, शांति देवी,कमला देवी प्रीति धनखड़, वर्षा, मुन्नी देवी, जग रोशनी, मुकेश रानी, किताबों, गुड्डी , ताज धनखड़, अंतिमा, सुलोचना, गिंदोरी, जगवंती , सिलवती, प्रभादेवी इत्यादि सैकड़ों महिलाओं वह बच्चों ने भाग लिया।
अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश--निवेदक - भगत सिंह वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष बीकेयू वर्मा फोन 
8077561790, विरेन्द्र चौधरी पत्रकार वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा फोन 8057081945

Comments