बाबा राम रहीम बोले हनीप्रीत मेरी बेटी --हनीप्रीत का नया नाम रूहानी दीदी

 


डेरा सच्चा सौदा के गुरू हम थे-हम ही है-हम ही रहेगें••••हनीप्रीत मेरी बेटी है••••हनीप्रीत को मिला नया नाम रूहानी दीदी

Virendra Chaudhary 

बिनौली-बागपत। हरियाणा जेल से पैरोल पर छूटे और बागपत के बिनौली आश्रम में रह रहे बाबा राम रहीम आज ऑनलाइन मौजूद थे। उन्होंने ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि डेरे के गुरू हम थे, हम है और हम ही रहेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा अब हनीप्रीत का नाम रूहानी दीदी होगा। इससे इस चर्चा पर विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि डेरे की गद्दी का गुरू बदला जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा राम रहीम ने आज ऑनलाइन आकर अपने भक्तों से कहा कि हनीप्रीत को लेकर लोग क्या कहते हैं, क्यूं कहते हैं, उन्हें कहने दो। क्योंकि कुछ खुरापाती लोग संगत को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। जबकि सच्चाई सब जानते हैं। उसने मुझे हमेशा गुरू और पिता की तरह सम्मान दिया है। वो मेरी धर्म बेटी है।अब उसका नाम हनीप्रीत नहीं रूहानी दीदी होगा। संगत को लेकर भ्रम फैलाने वालों को कभी कामयाबी हासिल नहीं होगी।

   उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की गद्दी और गुरु बदलने की चर्चा निराधार है।डेरे के गुरू हम थे हम ही हैं और हम ही रहेंगे। ऑनलाइन आकर बाबा राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा के बारे में चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

29 अक्टूबर सुबह 10 बजे पहुंचे तलहेडी बुजुर्ग-भगत सिंह वर्मा के नेतृत्व में महारैली का आयोजन आपके लिए-विरेन्द्र चौधरी सरदार अरविन्दर सिंह लांबा 

Comments