श्रद्धा के 35 टुकड़े करके सबूत मिटाने की साज़िश के पीछे पूरा रैकेट-आफताब को फांसी जरूरी सुर्यकांत

 

श्रद्धा के 35 टुकड़े करके सबूत मिटाने की साज़िश के पीछे पूरा रैकेट-हत्यारे आफताब को फांसी जरूरी-ठाकुर सुर्यकांत सिंह

विरेन्द्र चौधरी/अतुल शर्मा 

सहारनपुर। आज हिन्दू जागरण मंच महानगर व जिला सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान मे श्रद्धा हत्याकांड के विरोध मे दुर्दांत हत्यारे आफताब की फासी की मांग करते हुए  जिलाधिकारी सहारनपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।

 इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए  प्रांत सह संयोजक ठा.सूर्यकान्तसिंह ने कहा हिन्दू जागरण मंच  सदैव से ही लव जिहाद के विरुद्ध समाज को सचेत करता रहा  है। श्रद्धा  हत्याकांड ने वीभत्सता की सारी सीमाए लांघ दी है, यह एक प्रकार से हिन्दू समाज के प्रति विधर्मी मानसिकता का परिचायक है। जिस प्रकार से एक सोची समझी साजिश के तहत शरीर के 35 टुकडे  करके सबूत मिटाने की कोशिश की गई है, यह एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण से ही संभव है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस कांड मे बहुत लम्बा रैकेट हो सकता है। ऐसी शक्तियो को शमित करने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ को प्रण प्राण से प्रयास करने होगे अपने महिला सुरक्षा व सम्मान, अवैध गतिविधि पर नियंत्रण,  तथा अवैध अतिक्रमण व कब्जा के विरुद्ध प्रभावी आन्दोलन के साथ साथ परिवार प्रबोधन के माध्यम से युवा पीढी को प्रशिक्षित करने के अभियान को और अधिक गति देनी होगी अन्यथा हिन्दुस्तान मे एक दिन हिन्दुओ की स्तिथि दयनीय हो जाएगी।

इस अवसर पर अनिल अरोड़ा महानगर संयोजक,  महंत मदनदास जिला संयोजक, राजकुमार शर्मा,  अश्वनी शर्मा,रजत गोयल, प्रदीप ठाकुर,  बीर सिंह चौहान राधेश्याम पुंडीर, संजूपाल, मांगेराम त्यागी, प्रवेश धवन, वीरेन्द्र चौहान, अपनेश चौहान, जोगेन्द्रपाल सिंह, धर्मपाल कश्यप, कुलदीप राणा, महंत सुंदरदास, अजयपाल सिंह ,सुनील त्यागी, रामपाल सिंह,शिवम् योगी मुकेश, मोहित प्रजापति ,अमन,जल सिंह सैनी,शुभम्, रामपाल कोरी, प्रवेश योगी,रेनू धीमान, मुकुल,विमल,सोनू त्यागी,प्रिंस,अनार सिंह,आदि उपस्थित रहे। 

अपनी बोली अपना भेष लेकर रहेंगे पश्चिम प्रदेश-पश्चिम प्रदेश आंदोलन से जुड़ने के लिए पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के सदस्य बने-विरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा 8057081945--9410201834


Comments