मोदी का बिकाऊ भारत नहीं भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां का देश चाहिए -भगत सिंह वर्मा
मोदी जी का बिकाऊ भारत नहीं अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस शहीद भगत सिंह अशफाक उल्ला खान के सपनों का भारत बनाना है: भगत सिंह वर्मा••बेरोजगारी की जननी है भाजपा सरकार: डा.अशोक मलिक•••२०० किलोमीटर में दो हाईकोर्ट बैंच-700 किमी में एक भी नहीं-विरेन्द्र चौधरी
डी पी सिंह/अनुज शर्मा/दीपक लांबा
सहारनपुर।भारतीय किसान यूनियन वर्मा की दिल्ली पैलेस मैं कलीम उर रहमान द्वारा आयोजित बैठक महानगर अध्यक्ष जहीर तुर्की की अध्यक्षता वह कलीम उर रहमान के संचालन में संपन्न हुई। आज भारतीय किसान यूनियन वर्मा का कुनबा बड़ा बढ़ा, जिसमें कलीम उर रहमान को महानगर का वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीमुद्दीन उर्फ दानिश अंसारी को महानगर महासचिव जाहिद सैफी को उपाध्यक्ष और दिलशाद मलिक को नगर सचिव मनोनीत किया गया है
इस अवसर पर पंचायत में उपस्थित व नवनियुक्त पदाधिकारियों, क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा की हम एक नए हिंदुस्तान का निर्माण का संकल्प किए हुए हैं। जिसमें ना हिंदू है ना मुसलमान है, ना सिख है ना ईसाई। हमनें हमेशा से ही जाति धर्म से ऊपर उठकर किसान-मजदूर की जाति बनाने का संकल्प लिए हैं। तभी हम तानाशाही सरकार से निजात पा सकते हैं इस प्रकार हमें संकल्प लेना होगा कि हमें मोदी जी का बिकाऊ भारत नहीं अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस शहीद भगत सिंह अशफाक उल्ला खान के सपनों का भारत बनाना है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.अशोक मलिक ने कहा कि जब भाजपा विपक्षी में थी तो देश में भाजपा को 70 रूपये ली. पेट्रोल और गैस 350 रू. भी महंगा लगता था लेकिन भाजपा की सरकार में ही अब तेल की कीमत 100 रूपये व सिलेण्डर 1100 रूपये बिक रहा है। क्या अब भाजपा को महंगाई नजर नहीं आ रही है। भाजपा सरकार जब से सत्तारूढ़ हुई है तब से देश का किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर और भी कर्ज में डुब चुका है। बेरोजगारी के कारण देश का नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। बेरोजगारी की जननी है भाजपा सरकार जिसने युवाओं का रोजगार ही खत्म कर दिया है। देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच गयी है। आर्थिक रूप से भी देश को कंगाल बनाने का कार्य भाजपा सरकार में हुआ है जो कि देश व समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबसे बड़ा कुठाराघात किसानों व मजदूरों पर किया है। जब किसानों के आगे उनकी एक न चली तो भाजपा ने घुटने टेक दिये और बैकफुट पर आ गयी थी। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी है भाजपा सरकार।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी व प्रदेश उपाध्यक्ष राव रजा खान ने कहा कि विकास का राग अलापने वाली भाजपा सरकार के नुमाइन्दे भी सिर्फ कागजों में विकास दिखा रहे हैं जबकि धरातल पर विकास नाम की कोई चिड़िया होती है यह उनको पता नहीं है। शहर की हालत बद से बदतर हो गयी है और भाजपा अपने आपको विकास के नाम की डबल इंजन की सरकार बताती है।
क्या आप चाहते हो आपकी विधानसभा,आपका पुलिस मुख्यालय,आपका शिक्षा विभाग,आपका हाईकोर्ट पश्चिम में आ जाये-अगर हां तो हर दीवार पर लिख दो पश्चिम प्रदेश••विरेन्द्र चौधरी राव रज़ा आसिम मलिक अतुल शर्मा
नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलीमउरहमान,दानिश अंसारी, दिलशाद मलिक, जाहिद सैफी, मुस्तकीम मलिक ने कहा कि वे अपने पद व दायित्वों के प्रति निष्ठावान रहेगे और जो जिम्मेदारी संगठन ने उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी व निष्ठा व ईमानदारी से निभायेंगे।
युवा महासचिव आसिम मलिक व डा.हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा सरकार एक नकारा सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में विरोधाभास है। भाजपा जो कहती है वह कतई नहीं करती। भाजपा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है।इस अवसर पर मुख्य रूप से तबरेज मलिक, नदीम मलिक, शेरखान, प्रदीप जैन, आसिफ जुबैरी, मसरूर, हाजी तौकीर, असलम मिर्जा, मेहरबान सिद्दिकी, जिशान अहमद, यासीन, सदाकत, शारिक अंसारी, फिरोज अहमद, मौ.अली, मौ.उमर, मुकीम अहमद, कलीम अहमद, जौहर सिंह, ऋषिपाल, राजू सैनी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment