सहारनपुर मण्डलायुक्त नाराज-दिये ये आदेश

मण्डल की खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त ने व्यक्त की नाराजगी••मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को विकास योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप करवाने के सख्त निर्देश

विरेन्द्र चौधरी 

सहारनपुर। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने उ0प्र0शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह-अक्टूबर, 2022 तक की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धितों को लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सिंचाई विभाग के अन्तर्गत नहरों में टेल तक पानी पँहुचाना (सिल्ट सफाई) के कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर की प्रगति शून्य व सहारनपुर की प्रगति ‘‘बी’’ श्रेणी में रहने के बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई, सहारनपुर द्वारा बताया गया कि डाटा संशोधित कराकर प्रगति की फीडिंग करा दी गयी है। फीडिंग कराने के उपरांत ज
नपद मुजफ्फरनगर ‘बी’ व सहारनपुर ‘ए’ श्रेणी में आ गया है। नहरों में टेल तक पानी की पंहुच के अन्तर्गत जनपद सहारनपुर में लक्ष्य 75 व अन्य 2 जनपदों में लक्ष्य शून्य दर्शाया गया है के बारे में अवगत कराया गया कि वर्तमान में सिल्ट सफाई का कार्य प्रगति में है सिल्ट सफाई के उपरांत आगामी माह में टेल में पानी छोड़ा जायेगा। उक्त के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर का लक्ष्य संशोधित करा दिया गया है।

विद्युत विभाग की समीक्षा करने पर मण्डल की प्रगति ‘बी’ श्रेणी में रहने के बारे में मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद सहारनपुर की प्रगति ‘डी’ श्रेणी में थी, डाटा अपडेट कराने के उपरांत अब जनपद ‘ए’ श्रेणी में आ गया है। आयुष्मान भारत- गोल्डन कार्ड कार्यक्रम में जनपद शामली व मुजफ्फरनगर के ‘बी’ श्रेणी में रहनेे के बारे में अपर निदेशक द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेश के 4 जनपद ही ‘बी’ श्रेणी है जिनमें से 3 जनपद सहारनपुर मण्डल के है। कार्यक्रम की प्रगति में विगत माहों की अपेक्षा अपेक्षित सुधार हुआ है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद शामली ‘सी’ श्रेणी रहने के बारे में अपर निदेशक द्वारा बताया गया कि सामान्यतः आमजन में शीत ऋतु में ही महिला व पुरूष नसबंदी कराया जाना प्रचलित है आगामी माह में जनपद शामली की प्रगति में अपेक्षित सुधार हो जायेगा।

अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में 01 सी0एच0सी0 एवं 01 ड्रग वेयर हाउस का कार्य धनाभाव के कारण अपूर्ण है। मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक को जिलाधिकारी की ओर से धनावंटन के लिए शासन को पत्र प्रेषित कराने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में 13 परियोजनाओं का कार्य होना है जिसके सापेक्ष 7 पूर्ण एवं 6 अपूर्ण है। अपूर्ण 6 परियोजनाओं में से 5 परियोजनाओं का संचालन चालू है। 01 परियोजना भोपा क्षेत्र की स्थानीय विवाद के चलते पूर्ण नही ंहो पा रही है। अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि 1.5 किमी0 पाईपलाईन व कुछ हाउसहोल्ड कनैक्शनों का कार्य शेष है जो स्थानीय लोग पूर्ण नहीं होने दे रहे है। प्रकरण जिलाधिकारी के संज्ञान में है। मण्डलायुक्त द्वारा स्थानीय विवाद के कारण परियोजना का कार्य पूर्ण न होने पर क्षोभ व्यक्त किया गया। कौशल विकास मिशन कार्यक्रम की कम प्रगति के बारे में संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियो का बैच प्रशिक्षणरत् है जो दिसम्बर, 2022 में पूर्ण होकर सेवायोजित हो जायेगा। आगामी माह में प्रगति प्रदर्शित होने पर कार्यक्रम की रैंकिंग में सुधार हो जायेगा।
मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारीगण को विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में विभागीय जनपदीय अधिकारियों के स्तर से लक्ष्यपूर्ति के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता अपनाये जाने के कारण जनपद व मण्डल की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारीगण के शिथिल पर्यवेक्षण, कार्यों को पूर्ण कराने के दौरान उत्पन्न हुए स्थानीय विवादों का समय से समाधान न कराने एवं लक्ष्यपूर्ति हेतु विशेष प्रयास न किये जाने पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए जिलाधिकारीगण व मुख्य विकास अधिकारीगण को चेतावनी देते हुए विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं योजनाओं में माह-दिसम्बर, 2022 तक शतप्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित कराकर, डाटा फीडिंग कराने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ0 बृजेश राठौर, मुख्य अभियंता, विद्युत श्री ए0के0 आत्रेय, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री मुनीष चौपडा सहित संबंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments