कोविड के नये वेरियंट के संक्रमण से बचाने के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल पालन, एडवाइजरी जारी करने,एंटीबायोटिक दवाएं एवं ऑक्सीजन प्लांट रखें जायें ओके-मंडलायुक्त

 


मण्डलायुक्त ने कोविड के नये वेरियंट के संक्रमण से बचाने के दृष्टिगत दिये निर्देश••मण्डल के जिलाधिकारियों को आईसीसीसी सेन्टर का निरीक्षण एवं कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने तथा आमजनों के लिए एडवाईजरी जारी करने के दिये निर्देश••मुख्य चिकित्साधिकारी एंटीबायोटिक एवं अन्य दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें••सभी ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन सिस्टम क्रियान्वित रखे जाए

विरेन्द्र चौधरी अरविंद शर्मा 
सहारनपुर। 
कोविड के नये वेरियंट के संक्रमण के दृष्टिगत मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में अपरान्ह 03ः30 बजे गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने बताया कि कोविड के नये वेरियंट का पूर्व के वेरियंट के सापेक्ष कई गुणा तेजी से फैलने एवं गंभीर परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है। जिसके दृष्टिगत भारत सरकार व राज्य सरकार के स्तर से शीघ्र ही एडवाईजरी जारी की जायेगी। शासन द्वारा पूर्व की भांति अधिक से अधिक सतर्कता बरतने एवं शहरी, ग्रामीण, निकायों, ग्राम पंचायतों एवं स्लम एरिया तक आमजन को जागरूक करते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराये जाने के निर्देश दिये।
श्री लोकेश एम0 ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों को आई0सी0सी0सी0 सेन्टर का स्वंय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराते हुए पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क के उपयोग एवं सैनिटाईजर का प्रयोग करने पर बल दिये जाने की आवश्यकता बताई। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारियों को एंटीबायोटिक दवाईयों एवं अन्य आवश्यक दवाईयों के स्टॉक की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आंकलन का आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारीगण शीघ्र समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा एम0ओ0आई0 के साथ बैठक कर कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सा इकाईयों को अपडेट करते हुए, पीपीई किट, टेस्टिंग किट, थर्मामीटर, वेंटीलेटर्स, ऑक्सीजन सिलेण्डर बैड, ऑक्सीमीटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। सामान्य बुखार व सर्दी आदि के मरीजों की टेस्टिंग के प्रति लापरवाही न बरती जाए। सभी ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन सिस्टम क्रियान्वित रखे जाए। पी0पी0ई0 किट्स की आवश्यकता का आंकलन कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बाहरी देश व महाराष्ट्र, कर्नाटक, मुंबई व दिल्ली से मण्डल के जनपदों में आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यकतानुसार टैस्टिंग कराई जाए। जिलाधिकारी सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व अन्य माध्यमों से आमजन के कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु आवश्यक एडवाइजरी जारी कर दें ताकि आमजन और अधिक सतर्क हो सके।
जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी विभागीय बैठक कर निचले स्तर तक के कार्मिकों तक कोविड प्रोटोकॉल के पालन एवं उनके माध्यम से क्षेत्रीय जनता को सतर्कता बरतने के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित कर दें। उन्होने कहा कि सहारनपुर मण्डल कई राज्यों के गेटवे पर स्थित है इसलिए यहां और अधिक सतर्कता व सावधानी अपनाये जाने की आवश्यकता है। स्लम एरिया व कन्जस्टड एरिया में साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाए। ऐसे स्थानों से संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना रहती है। कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता व कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही एकमात्र उपाय है जिससे संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सकता है।
नगरायुक्त जनपद में विभिन्न स्थानों पर लगी स्मार्ट स्क्रीन पर कोविड के प्रति बचाव, मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग आदि के विज्ञापन प्रसारित कराएं। उन्होने आम जनता से पूर्व की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग करने की अपील की गयी।

Comments