जिलाधिकारी ने कोविड से बचाव हेतु जनपदवासियों से की
अपील••घबराएं नहीं बल्कि पूर्ण सजगता एवं सावधानी बरतें••कोविड प्रोटोकाल का करें पालन••फेस मास्क एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाकर रखें••जारी किये गये हेल्प लाईन नम्बर••टीकाकरण से छूटे व्यक्ति टीकाकरण अवश्य कराएं••भीड-भाड वाली जगहों पर जाने से बचें
विरेन्द्र चौधरी/अरविन्द चौहान
श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों यथा बाजार, मेडिकल स्टोर, अस्पताल आदि जगहों पर फेस मास्क का उपयोग तथा कम से कम 01 मीटर की दूरी सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखें। मास्क न होने की दशा में छींकते और खांसते समय अपना मुुंह व नाक टिशू अथवा रूमाल से ढकें। बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे किसी भी लक्षण के मामले में डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर के मिलने के दौरान अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग करें। साबुन और पानी या सैनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोएं। भीड-भाड वाली जगहों जैसे सार्वजनिक समारोहों, विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि जगहों पर जाने से बचें।
अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें। जिन लोगों ने अभी तक कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराया है वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण कराने के साथ ही जिन व्यक्तियों के बुस्टर डोज नहीं लगी है वह बुस्टर डोज अवश्य लगवायें। जिन व्यक्तियों को बुखार या खांसी अथवा श्वसन संबंधित परेशानी है वह अपने पास के स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर कोविड-19 की जांच एन्टीजन, आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य करायें। जांच के नमूने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत प्रयोगशालाओं में ही करायें जायें। निजी चिकित्सक के पास यदि बुखार या खांसी अथवा श्वसन संबंधित रोगियों की सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला सर्विलांस अधिकारी को अनवार्य रूप से दें।
अवगत कराना है कि वर्तमान में विश्व के कई देशों यथा जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है। कोविड-19 मौजूदा वैरियेंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है।
Comments
Post a Comment